रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने 2000 रुपये के नोट को लेकर बयान जारी किया है। बुधवार को RBI ने बताया कि अभी भी 2000 रुपये के नोट लीगल टेंडर रहेंगे। इसके अलावा केन्द्रीय बैंक इन नोट से संबंधित नए आँकड़े भी जारी किए हैं। साथ ही लोगों से एक अनुरोध भी किया है। बता दें कि 19 मई, 2023 से भारत में 2000 रुपये के नोट का सर्कुलेशन बंद कर दिया गया है।
ऐसे वापस करें नोट
आरबीआई ने कहा कि, “₹2000 के नोटों को जमा करने और बदलने की सुविधा आरबीआई की 19 निर्गम कार्यालय में उपलब्ध रहेगी। जनता से अनुरोध है कि वे पोस्ट ऑफिस (India Post) जरिए ₹2000 के नोट भेजने की सुविधा का लाभ उठाएं।” आगे केन्द्रीय बैंक ने कहा, “भारतीय डाक के जरिए नोट भेजने पर कार्यालय तक जाने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा। मार्केट में मौजूद है इतनी रकम
2000 रुपये के नोट बदलने की डेडलाइन 7 अक्टूबर थी। हालांकि इससे पहले 30 सितंबर तक ही निर्धारित किया गया था। इसके बावजूद भी 31 अक्टूबर, 2023 तक केवल 97% नोट ही वापस आए हैं। वहीं अभी भी मार्केट में करीब 0.10 लाख करोड़ रुपये की रकम बाकी है।
Comments