भारत सरकार ने Apple कंपनी को भेजा नोटिस, नोटिफिकेशन मामले पर पूछा यह सवाल

भारत सरकार ने Apple कंपनी को भेजा नोटिस, नोटिफिकेशन मामले पर पूछा यह सवाल

नई दिल्ली  : हाल ही में विपक्ष पार्टियों ने आरोप लगाया था कि उनके Apple फोन को हैकिंग करने की साजिश है। जिसके बाद आज भारत सरकार ने Apple कंपनी को नोटिस भेजा है। आईटी मंत्रालय ने नोटिस भेजकर ऐप्पल से ‘राज्य प्रायोजित’ हमले के आरोपों को लेकर जवाब मांगा है। आईटी सचिव ने उम्मीद जताई की Apple इस मुद्दे पर सीईआरटी-इन की जांच में सहयोग करेगा। कृष्णन ने एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘सीईआरटी-इन ने अपनी जांच शुरू कर दी है…वे (ऐप्पल) इस जांच में सहयोग करेंगे।

 आपको बता दें कि विपक्ष पार्टी के कई नेताओं के एप्पल फोन में मंगलवार को हैकिंग का मैसेज आया था। जिसके बाद कई नेताओं ने सरकार पर जासूसी का आरोप लगाया था। साथ ही विपक्ष ने अलर्ट मैसेज का हवाला दिया था। उन्होंने आईफोन के जरिए हैकिंग की आशंका जताई थी।

केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विपक्ष के आरोपों को खारिज किया है और कहा कि सरकार इसकी गहन जांच कराएगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी नेता केसी वेणुगोपाल, शशि थरूर, पवन खेड़ा, सुप्रिया श्रीनेत एवं टी एस सिंहदेव, शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा, आम आदमी पार्टी (आप) के राघव चड्ढा, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को इसी तरह का संदेश मिला है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments