47 नग हीरा के साथ एक आरोपी चढ़ा गरियाबंद पुलिस के हत्थे

47 नग हीरा के साथ एक आरोपी चढ़ा गरियाबंद पुलिस के हत्थे

गरियाबंद  : आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला में हो रहे अवैध रूप से गांजा,हीरा,शराब,वन्य प्राणियों के अवैध तस्करी को रोकने एवं अपने-अपने थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के दिशा-निर्देश,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी. सी. पटेल के मार्गदर्शन व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर बाजीलाल सिंह के पर्यवेक्षण में विशेष आपराधिक मामलों के रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसके परिणाम स्वरूप अवैध तस्करों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, बुधवार को गरियाबंद सायबर पुलिस टीम एवं प्रभारी इंदागांव को मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति इंदागांव सब्जी बाजार पर झाड़ के निचे हीरा खनिज पदार्थ ब्रिकी हेतु ग्राहक की तालाश में बैठा है। जिसकी सूचना पर तस्दीक पर थाना प्रभारी इंदागांव के द्वारा साइबर पुलिस टीम एवं थाना स्टाफ को घटना स्थल रेड कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। मुखबिर के बताए गए हुलिया के आधार पर संदेही व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया,जिससे पूछताछ करने एवं तलाशी लेने पर अपना नाम मानसिंह बस्तिया बताया।

जिसका तालाशी लेने पर पैंट की जेब में कागज कि पुड़िया में हीरा जैसे चमकिला पत्थर छोटे-छोटे कुल 47 नग कीमती 150000 रूपए एवं नगदी 1600  रूपए एवं एक जिओ मोबाईल बरामद हुआ। आरोपी से हीरा रखने के संबंध में दस्तावेज पेश करने को कहा गया जो उक्त हीरा रखने एवं बिक्री करने के सम्बन्ध में कोई आवश्यक दस्तावेज पेश नहीं करने पर आरोपी के विरुद्ध धारा 379 भादवि. 4 (21) मानईनिंग एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार न्यायिक हिरासत पर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक महेश कुमार साहू, एएसआई. देवकुमार वर्मा,प्रधान आरक्षक राधेश्याम सिंह,आरक्षक भानुप्रताप, सायबर पुलिस टीम प्रधान आरक्षक मनीष वर्मा,सुशील कुमार, देवेंद्र सोनवानी,कृतेश प्रजापति,गंगाधर सिन्हा,पुरुषोत्तम डाहटे,अशोक कश्यप का सराहनी योगदान रहा।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments