गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का प्रथम चरण का मतदान 7 नवम्बर को है और ऐसे में कांग्रेस का घोषणा पत्र अभी तक जारी नहीं हो पाया है लेकिन भाजपा ने भी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आगमन पर उनकी उपस्थिति में एक जनसभा में सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, भाजपा राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्ष एवं सांसद सरोज पाण्डेय, भाजपा विधायक रायपुर बृजमोहन अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, सांसद सुनील सोनी,सांसद विजय बघेल ,नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल सहित भाजपा के तमाम दिग्गजों की उपस्थिति में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने घोषणा पत्र जारी करते हुए किसानों के लिए पिटारा खोलते हुए 21 क्विंटल तक धान की सहित प्रति क्विंटल 3100 रुपये समर्थन मूल्य में खरीदने की घोषणा के साथ हेलीकॉप्टर शॉट खेलकर प्रदेश में किसानों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।किसानों में भाजपा एवं कांग्रेस के घोषणा पत्र को देखकर असमंजस की स्थिति निर्मित हो गई है कि कांग्रेस को फिर वोट दे या इस बार भाजपा का समर्थन मूल्य कांग्रेस से ज्यादा है तो भाजपा को वोट दे,फिलहाल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने पुराने अंदाज में हेलीकॉप्टर शॉट खेलकर कांग्रेस के लिए चिंता का विषय निर्मित कर दिये हैं, अब अमित शाह के हेलीकॉप्टर शॉट को रोकने के लिए कांग्रेस क्या फार्मूला अपनाएगा ,समय का इंतजार है।
Comments