गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार: प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर रायपुर में आज देश के गृहमंत्री अमित शाह ने विधानसभा चुनाव 2023 हेतु भाजपा का घोषणा पत्र जारी किया जिसमें किसानों महिलाओं एवं युवाओं सहित सभी वर्गो को फोकस किया गया है। आज के इस घोषणा पत्र विमोचन कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल शामिल हुए। भाजपा ने बनाया है, भाजपा ही सवारेगी टैग लाइन के साथ घोषणा पत्र जारी किया गया। कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी 3100 रूपये में की जाएगी, महतारी वंदन योजना के अंतर्गत प्रत्येक विवाहित महिलाओं को 12000 रूपये की वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी,दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर कल्याण योजनान्तर्गत भूमिहीन खेतिहर मजदूर को प्रतिवर्ष 10,000 रूपये, गरीब परिवार के महिलाओं को 500 रूपये में गैस सिलेंडर, प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत 18 लाख आवास का निर्माण, घर घर निर्मल जल सहित सभी वर्गो के लिए अनेक जनकल्याणकारी घोषणाएं समाहित है।
अग्रवाल ने बताया कि इस जनकल्याणकारी घोषणा से सभी वर्गो को निश्चित रूप से लाभ होगा। इसके लिए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने भाजपा के घोषणा पत्र समिति के सदस्यों एवम प्रदेश के सभी नागरिकों को बधाई दी है। उन्होंने प्रदेश के सभी नागरिकों से आह्वान किया है कि आने वाले 17 नवंबर को चुनाव में भाजपा का बटन दबाकर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाएं। आज के इस अवसर पर देश के गृह मंत्री अमित शाह, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, चुनाव सह प्रभारी मनसुख मांडविया,प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन, पूर्व मुख्यमंत्री डाक्टर रमन सिंह, संसद सुश्री सरोज पाण्डेय, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, घोषणा पत्र समिति के प्रदेश संयोजक विजय बघेल, रामविचार नेताम, सहित अनेक वरिष्ठ भाजपा नेतागण, कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
Comments