एकल मैचों में भारत और यूगल में थाईलैंड का दबदबा जारी

एकल मैचों में भारत और यूगल में थाईलैंड का दबदबा जारी

रायपुर : आई स्पोर्ट्स अरीना में चल रहे छत्तीसगढ़ इंडिया इंटरनेशनल प्रतिस्पर्धा 2023 के चौथे दिन शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल काफी रोमांचक रहे। पुरुष एकल में चिराग सेन ने आदित्य जोशी को 23-21,21-14 से हराया। वहीं सतीश कुमार ने आयुष शेट्टी को 21-19, 21-16 से शिकस्त देते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।

महिला एकल में उन्नति हुडा ने स्तुति अग्रवाल को 21-11, 21-11 से मात दी। एक अन्य मैच में रक्षित श्री ने दीपशिखा सिंह को 21-17, 21-17 से परास्त किया। तस्लीम मीर ने मेघा रेड्डी को तीन सेटों के कड़े मुकाबले में मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। युगल मैचों में मेहमान खिलाड़ियों ने उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है।

पुरुष युगल में भी थाईलैंड के खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन

महिला युगल में थाईलैंड की तीराप्रोन कलीबाईसन और नट्टामोन लाईसवान की जोड़ी ने भारत की राधिका शर्मा और तनवी शर्मा की जोड़ी को 23-21, 21-14 से मात दी। एक अन्य मैच में ही थाईलैंड की सुपामार्ट और पत्टरपौरन की जोड़ी ने भारत की भारती पाल और परदेसी श्रेयांशी को 21-7, 21-11 से हराया। पुरुष युगल में भी थाईलैंड के खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा।

भारत ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया

थाईलैंड के सोथौन और त्रिनकाजी ने भारत के एमएमवी और अभिषेक सुजाय तंबोली की जोड़ी को 21-11, 21-17 से मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में ध्रुव रावत और चिराग सेन (भारत) की जोड़ी ने विचायपोंग कंजनाकीरीवोंग और नारूसेट लाओथरडीपीओंग (थाईलैंड) को 21-19, 21-18 से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments