अफगानिस्तान ने शुक्रवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के मैच में नीदरलैंड्स को सात विकेट से हरा दिया. इसी के साथ अफगानिस्तान ने जीत की हैट्रिक लगा दी है. इससे पहले अफगानिस्तान ने पाकिस्तान और फिर श्रीलंका को हराया था. ये टीम इंग्लैंड को भी इस वर्ल्ड कप में हरा चुकी है. ये उसकी इस वर्ल्ड कप में चौथी जीत है. नीदरलैंड्स ने इस मैच में 46.3 ओवरों में 179 रन बनाए. अफगानिस्तान ने ये लक्ष्य 32.3 ओवरों में हासिल कर लिया. अफगानिस्तान के लिए कप्तान शाहिदी ने नाबाद 56 रन बनाए. उनके अलावा रहमत शाह ने 52 रनों की पारी खेली.
मैच की लाइव अपडेट्स यहां पढ़ें
Comments