भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत 2022 में हुए भयानक एक्सिडेंट के बाद से फिलहाल क्रिकेट से दूर हैं और अपने करियर की सेकेंड इनिंग के लिए टफ ट्रेनिंग ले रहे हैं। ऋषभ बेंगलुरु में BCCI के राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में रिकवरी कर रहे हैं। अपने ट्रेनिंग और रिकवरी की फोटोज़ और वीडियो ऋषब सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। अब हाल ही में उन्हें एक अजीब से ट्रेडमिल पर रनिंग करते हुए देखा गया है। असल में ये एक एंटी ग्रेविटी ट्रेडमिल है, जिसे NASA ने बनाया है।
AGT इक्विप्मेंट यानी Anti Gravity Treadmill का इस्तेमाल ज्यादातर इंटरनेशनल एथलीट्स रिहैब या रिवकरी के लिए करते है, जो शरीर के निचले हिस्से की रिकवरी से संबंधित है। ट्रेडमिल को नासा के सहयोग से ऑल्टर-जी ने साल 2005 में बनाया था, जो अपने अंतरिक्ष यात्रियों को ट्रेन्ड करने के लिए मशीन का इस्तेमाल करते हैं।
Anti Gravity Treadmill का असल काम क्या है
इस मशीन का असल मकसद स्पेस स्टेशन में काम करने वाले एस्ट्रोनॉट्स को जीरो ग्रैविटी में भी शरीर की मांसपेशियों और हड्डियों के नुकसान से बचाना है। नासा के अनुसार, जमीन पर इसी मशीन का इस्तेमाल नीचले शरीर को हल्का महसूस करवाने के लिए होता है। अगर किसी शख्स को पैरों में तकलीफ है और उसको चलने में दिक्कत हो रही है तो इस AGT के अंदर होने पर उसे अपने शरीर के निचले हिस्से का एहसास बिलकुल कम होगा।
इस तरह वो आराम से मशीन पर वॉक कर सकेगा। जमीन से थोड़ा ऊपर हवा में उड़ते हुए एंटी-ग्रैविटी में। ये मशीन शख्स को उसके निचले हिस्से का वजन महसूस होने नहीं देती है।
Anti Gravity Treadmill की कीमत
Alter-G के इस मशीन को साल 2008 में अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने मेडिकल इस्तेमाल की मंजूरी दे दी थी। ये मशीन ऐसे लोगों के लिए कमाल की है, जो चोट या दुर्घटना के बाद फिर से चलना सीख रहे हों या मोटापे की समस्या से परेशान हों। इस मशीन का इस्तेमाल ज्यादातर एथेलेटिक्स और स्पोर्ट्स पर्सन भी करते हैं। NASA के इस मशीन की कीमत 4 से 7 करोड़ रुपये है।
अपने पांच साल के करियर में, पंत ने SENA देशों में शानदार प्रदर्शन करके टेस्ट में भारत के लिए सबसे बड़ा इम्पैक्ट डाला है। 26 साल के खिलाड़ी ने 33 टेस्ट, 30 वनडे और 66 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 4,123 रन बनाए हैं, जिसमें छह शतक और 19 अर्द्धशतक शामिल हैं।
Comments