बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र एवं भाटापारा विधानसभा क्षेत्र की बैठक में शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष  गौरीशंकर अग्रवाल

बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र एवं भाटापारा विधानसभा क्षेत्र की बैठक में शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल

गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार :  भारतीय जनता पार्टी जिला बलौदा बाजार बिलाईगढ़ के जिला चुनाव समन्वयक वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष  गौरी शंकर अग्रवाल  आज जिला भाजपा कार्यालय बलौदाबाजार में बलौदा बाजार विधानसभा क्षेत्र के जिला चुनाव समिति की बैठक में शामिल हुए, इसी तरह वे भाटापारा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यालय भाटापारा में आयोजित भाटापारा चुनाव समिति की बैठक के लिए। बैठक में चुनाव की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया एवं बलौदाबाजार जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों को जिताने पर विचार विमर्श किया गया।

आज के इस बैठक में रायपुर संभागीय प्रभारी  दिलीप जायसवाल , जिला प्रभारी  संजय सरावगी , संभाग के सह प्रभारी  जगन्नाथ पाणिग्रही , प्रदेश कार्य समिति सदस्य सदस्य  टेसू लाल धुरंधर, जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ सनम जांगड़े पूर्व विधायक श्रीमती लक्ष्मी बघेल विधानसभा बलौदा बाजार के संयोजक  राम पंजवानी जिला महामंत्री  कृष्णा अवस्थी, चुनाव संचालक  विजय केसरवानी, नगर पालिका के अध्यक्ष  चितावर जायसवाल, बड़ौदा बाजार जिला ग्रामीण महामंत्री  अनिल अग्रवाल भाटापारा विधानसभा क्षेत्र की बैठक में जिला महामंत्री  राकेश तिवारी, भाजयुमो के जिला अध्यक्ष  सुनील यदु सहित अनेक भाजपा नेतागण उपस्थित थे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments