गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : भारतीय जनता पार्टी जिला बलौदा बाजार भाटापारा के कसडोल विधानसभा क्षेत्र के मंडल दक्षिण पलारी संडी के निर्मला रजक महिला मोर्चा की अध्यक्ष के कुशल नेतृत्व में क्षेत्र के विभिन्न गांव टिला गोड़ा सर्रा वटगन ससहा जर्वे खरतोरा संडी के ग्रामों में जनसंपर्क करके भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए भाजपा प्रत्याशी धनीराम धीवर को जिताकर कमल खिलाने और पूर्ण बहुमत साथ विधायक बनाने और छत्तीसगढ़ प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत ऐतिहासिक बहुमत के साथ बनाने के लिए क्षेत्र के प्रेरित किया गया । इस सराहनीय योगदान में महिला मोर्चा अध्यक्ष निर्मला रजक परमेश्वरी वर्मा मंडल कोषाध्यक्ष मिथिलेश साहू लता साहू गोमती पटेल चौपाई साहू रुक्मणी साहू ज्ञानेश्वरी वर्मा कुंती साहू डाइजेश्वरी वर्मा आदि महिला मोर्चा की भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Comments