चार विधानसभा के 42 प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह आबंटित

चार विधानसभा के 42 प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह आबंटित

रायगढ़  :  विधानसभा आम निर्वाचन-2023 अंतर्गत जिले के चार विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचन लडने वाले कुल 42 प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह का आबंटन किया गया है। इनमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-15 लैलूंगा से 8 प्रत्याशी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-16 रायगढ़ से 19 प्रत्याशी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-18 खरसिया से 8 प्रत्याशी तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-19 धरमजयगढ़ से 7 प्रत्याशी शामिल है।जिला निर्वाचन कार्यालय, रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-15 लैलूंगा से 8 अभ्यर्थियों में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे.)से मनीषा गोंड को वर्ग में हल जोतता किसान, इंडियन नेशनल कांग्रेस से विद्यावती सिदार को हाथ, भारतीय जनता पार्टी से सुनीती सत्यानंद राठिया को कमल, हमर राज पार्टी से अजय कुमार पंकज को बाल्टी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से रघुवीर राठिया को आरी, बहुजन मुक्ति पार्टी से श्रवण भगत को चारपाई, निर्दलीय में भजन सिदार को एअरकंडीस्नर तथा निर्दलीय में महेन्द्र कुमार सिदार को ब्लैकबोर्ड प्रतीक चिन्ह का आबंटन किया गया है।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-16 रायगढ़ से 19 अभ्यर्थियों में भारतीय जनता पार्टी से  ओमप्रकाश चैधरी को कमल, आम आदमी पार्टी से  गोपाल बापोडिया को झाडू, बहुजन समाज पार्टी से पुष्पलता टंडन को हाथी, इंडियन नेशनल कांग्रेस से प्रकाश शक्राजीत नायक को हाथ, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे. से मधुबाई को वर्ग में हल जोतता किसान, आजाद जनता पार्टी से कान्ति साहू को गन्ना किसान, समाजवादी पार्टी से नजीर अहमद को साइकिल, हमर राज पार्टी से भवानी सिंह सिदार को बाल्टी, छत्तीसगढ़ समाज पार्टी से  भुवनलाल पटेल अधिवक्ता को टीलर, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से  सुनील मिंज को छड़ी, निर्दलीय श्री अशोक गार्डिया को एअरकंडीस्नर, निर्दलीय से इबरार अहमद को सेब, निर्दलीय से गुरूवारी जीनत परवीन को नारियल फार्म, निर्दलीय से  गोपिका गुप्ता को सिलाई की मशीन, निर्दलीय से नारायणदास को अलमारी, निर्दलीय से  ब्रजमोहन अग्रवाल (बिल्लू) को हान्डी, निर्दलीय से राधेश्याम शर्मा को बेबी वॉकर, निर्दलीय से श्री शंकर लाल अग्रवाल को ऑटो रिक्शा, निर्दलीय से सुरेन्द्र सिदार को गुब्बारा प्रतीक चिन्ह का आबंटन किया गया है।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-18 खरसिया से 8 अभ्यर्थियों में इंडियन नेशनल कांग्रेस से उमेश पटेल को हाथ, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे से परिमल यादव को वर्ग में हल जोतता किसान, आम आदमी पार्टी से  प्रवीण जायसवाल को झाडू, भारतीय जनता पार्टी से महेश साहू को कमल, हमर राज पार्टी से भवानी सिंह सिदार को बाल्टी, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से यशवंत निषाद को छड़ी, निर्दलीय से गोवर्धन राठिया को एअरकंडीशनर एवं निर्दलीय से विनोद चन्द्र सिंह राठौर को बैटरी टार्च प्रतीक चिन्ह का आबंटन किया गया है।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-19 धरमजयगढ़ से 7 अभ्यर्थियों में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे.)से जोगेन्द्र एक्का को वर्ग में हल जोतता किसान, इंडियन नेशनल कांग्रेस से लालजीत सिंह राठिया को हाथ, बहुजन समाज पार्टी से सत्यबती राठिया को हाथी, भारतीय जनता पार्टी से हरिशचन्द्र राठिया को कमल, बहुजन मुक्ति पार्टी से  अनुप बरवा को चारपाई, हमर राज पार्टी से महेन्द्र सिदार को बाल्टी एवं निर्दलीय से सुनील खेस्स को नारियल फार्म प्रतीक चिन्ह का आबंटन किया गया है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments