वर्ल्ड कप 2023  : पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को 21 रनों से दी मात, सेमीफाइनल की खुली राह

 वर्ल्ड कप 2023 : पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को 21 रनों से दी मात, सेमीफाइनल की खुली राह

 वर्ल्ड कप में आज पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच मैच खेला गया. बारिश से बाधित इस मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को डकवर्थ लुईस नियम के चलते 21 रनों से शिकस्त दी है. पहले बैटिंग करते हुए न्यूज़ीलैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 401 रन बनाए थे. इस मैच को जीतने के लिए पाकिस्तान के सामने 402 रन का विशाल टारगेट मिला था.

दरअसल, डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से 25.3 ओवर तक पाकिस्तान को एक विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाने थे, लेकिन उसका स्कोर 200 रन था. इस वजह से पाकिस्तान को 21 रन से जीत मिली.

402 के रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने दूसरे ओवर में पहला विकेट अब्दुल्लाह शफीक के रूप में गंवा दिया, जो 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद दूसरे ओपनर फखर जमान ने शतक जमाया और बाबर आज़म ने अर्धशतकीय पारी खेली.

इस मैच में पाकिस्तान को पहले 22वें ओवर में बारिश ने परेशान किया. फिर कुछ देर बाद खेल शुरू हुआ और पाकिस्तान को 41 ओवर में 342 रनों का टारगेट दिया गया. यानी अगले 19.3 ओवर में पाक टीम को 182 रन स्कोर करने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की पारी कुछ देर ही चल सकी और 26वें ओवर में एक बार फिर बारिश ने दस्तक दे दी.

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments