गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : जिला भाजपा कार्यालय बलौदाबाजार में आज भाजपा के जिला चुनाव समन्वयक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरीशंकर अग्रवाल ने विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भाजपा द्वारा जारी घोषणा पत्र पर जिले के प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधुओं से चर्चा किए। उन्होंने भाजपा के घोषणा पत्र के एक एक बिंदुओ को गांव, गरीब किसान, महिलाएं,युवा वर्ग के लिए सर्वजन हिताय एवम सर्वजन सुखाय बताया। आज के इस अवसर पर प्रेस वार्ता के दौरान श्रीमती लक्ष्मी बघेल, डॉ. अजय राव, टेसूलाल धुरंधर, कृष्णा अवस्थी, अशोक जैन, रितेश श्रीवास्तव, आलोक अग्रवाल, शिवशंकर अग्रवाल, संजय श्रीवास, राहुल सोनी, श्रीमती मंजीत कौर, श्रीमती कौशल्या वर्मा सहित पत्रकार बंधुगन उपस्थित थे।
Comments