वर्ल्ड कप 2023  : ऑस्ट्रेलिया ने भी किया इंग्लैंड को चित, लगातार 5वीं जीत के साथ सेमीफाइनल के करीब

वर्ल्ड कप 2023 : ऑस्ट्रेलिया ने भी किया इंग्लैंड को चित, लगातार 5वीं जीत के साथ सेमीफाइनल के करीब

वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के बुरा दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन टीम को लगातार पांचवें मैच में हार का सामना करना पड़ा है. शनिवार 4 नवंबर को अहमदाबाद में हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 33 रनों से हराते हुए वर्ल्ड कप में अपनी जीत के सिलसिले को बरकरार रखा है. पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम ने लगातार 5वीं जीत के साथ सेमीफाइनल की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया है, जबकि इंग्लैंड 7 मैचों में छठी बार हारी है.

इंग्लैंड ने पिछले कुछ मैचों की तरह इस बार भी शुरुआत अच्छी की थी और सिर्फ 6 ओवरों के अंदर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड डेविड वॉर्नर को पवेलियन लौटा दिया था. ऐसी शुरुआत के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में 286 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. इसकी वजह मिडिल और लोअर ऑर्डर का उपयोगी योगदान था. स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने पहले 75 रनों की साझेदारी की और फिर लाबुशेन ने कैमरन ग्रीन के साथ 61 रन जोड़े.

इंग्लैंड के गेंदबाज बीच-बीच में विकेट झटक रहे थे जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया कभी-भी तेजी से स्कोर को आगे बढ़ाते हुए नहीं दिखा. फिर भी ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस और एडम जैम्पा ने उपयोगी पारियां खेलकर टीम को इस दमदार स्कोर तक पहुंचाया. खास तौर पर 10वें नंबर के बल्लेबाज एडम जैम्पा ने सबको चौंकाते हुए सिर्फ 18 गेंदों पर 29 रन जड़ते हुए टीम को यहां तक पहुंचाया. इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए.

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments