नई दिल्ली. विराट कोहली जिनके शतकों का इंतजार सभी को रहता है. वर्ल्ड कप 2023 में विराट अपनी पारियों से फैंस का पैसा ही नहीं वसूल कर रहे बल्कि बडे़-बड़े रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर रहे हैं. लेकिन अब मेगा इवेंट में रन मशीन के चर्चे और भी तेज होने वाले हैं क्योंकि 5 नवंबर को कोहली अपना 35वां जन्मदिन मनाएंगे. विराट कोहली का बर्थडे भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबले में रोमांच का नेक्स्ट डोज लगा देगा. अब फैंस बर्थडे पर विराट से एक शतकीय पारी की उम्मीद कर रहें हैं, लेकिन यह पहली बार नहीं है जब फैंस की आस जगी है. इससे पहले दो बार विराट अपने जन्मदिन पर बल्लेबाजी करने उतर चुके हैं जहां उनकी किस्मत उन्हीं के सामने दीवार बन गई.
विराट कोहली वनडे में एक महारिकॉर्ड से 1 शतक दूर हैं. पिछले मैच में वे इस रिकॉर्ड से महज 5 रन दूर रह गए थे. विराट के नाम वनडे में 48 शतक दर्ज हैं, लेकिन सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड 49 का है जो क्रिकेट भगवान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम है. फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि विराट इस महारिकॉर्ड की बराबरी बर्थडे वाले दिन ही करेंगे. लेकिन दूसरी तरफ भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने उनके बर्थडे को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की थी. गावस्कर के मुताबिक विराट बर्थडे को 50वां शतक लगाएंगे. यानि इस दिन वे इस महारिकॉर्ड की बराबरी नहीं बल्कि सचिन तेंदुलकर को पीछे कर देंगे. लेकिन भारत बनाम श्रीलंका के बीच मुकाबले में ये भविष्यवाणी गलत साबित हुई है.
बर्थडे को 2 बार बल्लेबाजी करने उतरे विराट
विराट कोहली अपने इंटरनेशनल करियर में दो बार बर्थडे वाले दिन मैदान पर उतरे हैं. पहली बार विराट 5 नवंबर 2015 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में मैदान में उतरे. इस मैच में कोहली की किस्मत ने साथ नहीं दिया और वे महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. दूसरी बार जब कोहली 2021 में स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 मैच में उतरे. इस दौरान वे अपने खराब दौर से गुजर रहे थे. विराट के बल्ले से 2019 से कोई भी शतकीय पारी नहीं आई थी. इस दिन भी वे किस्मत से नहीं लड़ पाए और महज 2 रन पर अपना विकेट दे बैठे. लेकिन अब वनडे में कोहली पहली बार बर्थडे वाले दिन मैदान में उतरेंगे. ये दिन उनके लिए बेहद खास होने वाला है. अब देखना होगा कि वर्ल्ड कप में इन फॉर्म विराट कोहली इस मुकाबले में फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरते हैं या नहीं.
विराट के बर्थडे के लिए खास तैयारी
वर्ल्ड कप में विराट कोहली का बल्ला जमकर रन उगल रहा है. वे बर्थडे वाले दिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैदान में उतरेंगे. यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इस दिन स्टेडियम में विराट के बर्थडे के लिए खास तैयारियां की जाएंगी. बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने इसकी जिम्मेदारी ली है. कोहली के लिए इस दिन स्पेशल केक लाया जाएगा. विराट अभी तक दो बार इस वर्ल्ड कप में शतक से चूक गए हैं.
Comments