दिवाली पर इन कर्मचारियों की हुई मौज, कहीं बोनस में मिली बाइक, तो कहीं मिली कार

दिवाली पर इन कर्मचारियों की हुई मौज, कहीं बोनस में मिली बाइक, तो कहीं मिली कार

नई दिल्ली. दिवाली के नजदीक आने के साथ ही कर्मचारियों के लिए जश्न मनाने का एक नया कारण मिल गया है, जब उन्हें कंपनियों की तरफ से बोनस से लेकर बेशकीमती गिफ्ट तक दिए जा रहे हैं. कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को दिवाली के मौके पर मिठाई, ड्राइ फ्रूट और गिफ्ट वाउचर जैसी चीज़ें दे रही हैं, तो वहीं कुछ कंपनियां इतनी मेहरबान हुईं कि देशभर में उनकी चर्चा चल रही है. इन कंपनियों ने मानों अपने कर्मचारियों के लिए खुशियों का खज़ाना ही खोल दिया.

हम यहां तमिलनाडु के कोटागिरी शहर स्थित एक चाय बागान की बात कर रहे, जिसने अपने कर्मचारियों को दिवाली बोनस के रूप में रॉयल एनफील्ड बाइक उपहार में दी. वहीं हरियाणा के पंचकुला स्थित एक दवा कंपनी ने तो दिवाली पर अपने कर्मचारियों को 12 कारें गिफ्ट में दी हैं.

कोटागिरी स्थित 190 एकड़ में फैले चाय बागान के मालिक पी शिवकुमार ने दिवाली पर अपने कर्मचारियों को घरेलू उपकरण और नकद बोनस का गिफ्ट दिया था, लेकिन इस साल उन्होंने अपने कर्मचारियों को 2 लाख रुपये से अधिक की बाइक से पुरस्कृत करने का फैसला किया.

पिछले दो दशकों से लगभग 627 कर्मचारी चाय बागान में काम कर रहे हैं. इस बार उन्होंने अपने मैनेजर, सुपरवाइजर, स्टोरकीपर, कैशियर, फील्ड स्टाफ और ड्राइवरों सहित 15 कर्मचारियों को बाइक उपहार में दीं.

वह अपने कर्मचारियों को उनकी नई बाइक की चाबियां सौंपने के बाद उनके साथ घूमने भी गए. एस्टेट के एक कर्मचारी ने बताया कि मालिक ने उनकी पसंद के अनुसार लगभग 15 रॉयल एनफील्ड बाइक उपहार में दीं. उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि यह कुछ ऐसा है जो किसी को नहीं मिलेगा, लेकिन हमें यह मिल गया. हम उनके काम और टीम वर्क से धन्य हैं जो हमने किया है.’

वहीं हरियाणा के पंचकुला स्थित दवा कंपनी ने बताया कि 12 कर्मचारियों को कार गिफ्ट करने के साथ इस दिवाली पर 38 अन्य लोगों को उनकी ‘कड़ी मेहनत और वफादारी’ के लिए इसी तरह का पुरस्कार देने की योजना है.

मिट्स हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि उसने अपने कर्मचारियों को दिवाली उपहार के रूप में कारें दी हैं. कंपनी के निदेशक एम के भाटिया अपने कर्मचारियों को ‘सेलिब्रिटी’ कहते हैं. उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 12 कर्मचारियों को कारें भेंट कीं. कंपनी निकट भविष्य में 38 और कर्मचारियों को कार देने वाली है. 

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments