शराब भट्ठी के पास जुआ खेल रहे 09 सपडाये

शराब भट्ठी के पास जुआ खेल रहे 09 सपडाये

रायगढ़  : मुखबिर की सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस ने रामपुर शराब दुकान के पास चल रहे जुआ फड पर छापामार कार्रवाई करते हुए 9 जुआरियों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से 7 हजार रूपये नगद के अलावा ताश पत्ती बरामद किया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दीपावली के नजदीक आते ही 52 पत्ती ताश से जुआ खेलने वालों की सक्रियता को देखते हुए एसएसपी सदानंद कुमार के निर्देशन पर रात्रि गस्त दौरान कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबीरों से सूचनाएं लेकर जुआ फड पर रेड कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बीती रात्रि गस्त दौरान थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा रामपुर शराब भट्टी के सामने सड़क पर ताश पत्ती जुआ की सूचना पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया।

मौके पर कोतवाली पुलिस टीम ने 9 जुआडियान -   अवधेश वैष्णव पिता उत्तम वैष्णव 25 साल छूहीपाली थाना सारंगढ़ हाल मुकाम दर्रीडीपा रायगढ़, शिवकुमार बरेठ पिता रामेश्वर बरेठ 34 साल सुलोनी थाना सारंगढ़ हाल मुकाम दर्रीडीपा रायगढ़, जय किशन सिदार पिता अजीत सिदार 21 साल ग्राम सिंहा उमरिया थाना पुसौर रायगढ़ , आदिल मिर्जा पिता अहमद मिर्जा 22 साल निवासी चांदमारी रायगढ़, जिशान अली पिता असमल अली 23 साल गोवर्धनपुर रायगढ़, त्रिदेव चैहान पिता सुरेश चैहान 28 साल बड़े रामपुर रायगढ़ , अशोक चैहान पिता खुशीराम चैहान 26 साल इंदिरा नगर थाना कोतवाली रायगढ़, ओमप्रकाश पर पिता कृष्ण नाथ 35 साल  तुरीपारा थाना कोतवाली रायगढ़ , सद्दाम हुसैन पिता हसन खान 35 साल चांदमारी रायगढ़ को पकड़ा गया है। जुआरियों से 52 पत्ती ताश तथा 7000 नगद जप्ती की गई है। थाना कोतवाली में आरोपियों पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई किया गया है। जुआ रेड कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे, प्रधान आरक्षक हेमंत पात्रे, आरक्षक जगमोहन ओग्रे, उत्तम सारथी, भगवती प्रसाद रत्नाकर और हेमसागर पटेल शामिल थे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments