लैलूंगा में भीतर की अप्रिय स्थिति से बचने  कांग्रेस  की कवायद

लैलूंगा में भीतर की अप्रिय स्थिति से बचने कांग्रेस की कवायद

रायगढ़  : विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशी घोषित होते ही एक विवाद शुरू हो गया था पूर्व ब्लाक अध्यक्ष ओम सागर पटेल और वर्तमान ब्लाक अध्यक्ष ठंडाराम बेहरा के कार्यप्रणाली को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता नाराज चल रहे थे जिससे कांग्रेस में अंतर्कलह देखने को मिल रही थी। सिटिंग विधायक को टिकट नही मिलने उनके समर्थकों में रोष व्याप्त था जिसके चलते युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव रोशन पंडा सहित सरपंच संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिदार ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया और सोशल मीडिया में खुला चुनौती भी सामने आ रहा था वही पूर्व विधायक कद्दावर आदिवासी नेता हृदयराम राठिया को टिकट नही मिलने का कारण भी ओम सागर पटेल व ठण्डाराम को माना जा रहा था जिससे श्री राठिया के समर्थकों में भारी आक्रोश व्याप्त था और लगातार भितरघात की स्थिति बन रही थी।

जिससे लैलूंगा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी को हार का सामना कर पड़ सकता था इन सभी पहलुओं को भांपते हुए कांग्रेस के आलाकमान ने ओमसागर पटेल और ठंडाराम बेहरा को लैलूंगा से हटा कर दूसरे जगह का प्रभार दे दिया है इन दोनो के दूसरे जगह की जिम्मेदारी मिलने से कांग्रेस की अंतर क्लह से गुडबाजी समाप्त होने की संभावना जताया जा रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी विद्यावती सिदार की जीत सुनिश्चित बताई जा रही वही अब हृदय राम राठिया के प्रचार में निकलने से अपार जन समर्थन मिलने वाली है और कांग्रेस के कार्यकता में एक ऊर्जा का पुनः संचार हुआ है बता दे कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में लंबे समय से दोनों पदाधिकारी को लेकर नराज चल रहे थे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments