लोकतंत्र की इस महापर्व पर अपना मतदान अवश्य करे, इससे ज्यादा मताधिकार का प्रयोग कर अपना व अपने देश की भविष्य का मार्ग प्रशस्त करने में आपका एक एक वोट महत्वपूर्ण है । क्योंकि,,,
(1)मतदान अवश्य करें ……………….वर्ष 2008 में राजस्थान की नाथद्वारा सीट से सी. पी. जोशी मात्र एक वोट से चुनाव हार गय थे मजे़ की बात ये हे कि उनके ड्राइवर को वोट डालने का समय नहीं मिला ।
*(2)मतदान अवश्य करें*………………….क्योंकि
1776 में अमेरिका में एक वोट ज्यादा मिलने से जर्मन भाषा के स्थान पर अंग्रेज़ी राजभाषा बनी ।
*(3)मतदान अवश्य करें*……………………क्योंकि
1923 में एक वोट ज्यादा मिलने से हिटलर नाजी़ पार्टी का प्रमुख बना ओर हिटलर युग की शुरुआत हुई ।
*(4)मतदान अवश्य करें*………………….क्योंकि
1875 में फ्रांस में मात्र एक वोट से राजतंत्र के स्थान पर गणतंत्र आया ।
*(5)मतदान अवश्य करें*………………….क्योंकि
1917 में सरदार पटेल अहमदाबाद म्यूनसिपल कारपोरेशन का चुनाव मात्र एक वोट से हार गये थे ।
*(6)मतदान अवश्य करें*……………….क्योंकि *1998* में वाजपेयी सरकार मात्र एक वोट से गिर गयी थी।
*लोकतंत्र की असल पहचान*,
*मत, मतदाता और मतदान*
Comments