बिलासपुर सिम्स में फिर से हो सकती है बड़ी प्रशासनिक सर्जरी

बिलासपुर सिम्स में फिर से हो सकती है बड़ी प्रशासनिक सर्जरी

बिलासपुर : सिम्स की बिगड़ी हुई चिकित्सा व्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी लगातार सिम्स का निरीक्षण कर रहे हैं। इसमें इन्हें ढेरों खमियां मिल रही हैं। साथ ही अधिकारी, चिकित्सक व कर्मचारियों का व्यवस्था को लेकर उदासीन रवैया भी उजागर हो रहा है। ऐसे में साफ है कि आने वाले दिनों में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हो सकती है। अधिकारियों ने ऐसे लापरवाह व कामचोरों की सूची तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं।

ऐसे में जल्द ही तबादले की गाज गिर सकती है। इस बात को लेकर अधिकारी, डाक्टर के साथ ही कर्मचारी सकते में आ गए हैं। कुछ दिन पहले ही सिम्स की बदहाली को लेकर हाई कोर्ट ने सिम्स प्रबंधन को जमकर आड़े हाथ लिया है। ऐसे में प्रशासन स्तर पर व्यवस्था सुधारने की कवायद चल रही है और खामियां मिलने पर जिम्मेदार अधिकारियों को जमकर फटकार लग रही है।

 जहा पर निरीक्षण पर आने वाले अधिकारियों ने कामचोरी करने वालों की सूची तैयार करने के निर्देश दे चुके हैं। साफ है कि सिम्स की व्यवस्था सुधारने में अब प्रशासन स्तर पर कोई भी कसर नहीं छोड़ा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में यहां बड़े पैमाने पर तबादले होने वाले है। जिससे डाक्टर, अधिकारियों और कर्मचारी सकते में आ गए हैं।

राजनीति की जाएगी खत्म

सिम्स में बहुत राजनीति चलती है, जिसे भी खत्म करना जरूरी हो गया है। यहां पर डाक्टर और अधिकारियों के दो गुट हैं। इसका असर सिम्स पर पड़ रहा है और मरीज उपचार से वंचित हो रहे हैं। गुटीय राजनीति होने की वजह से भी अव्यवस्था का आलम बना हुआ है। पहुंचने वाले मरीजों को जो सुविधा मिलनी है, उसके लिए उन्हें जद्दोजहद करनी पड़ रही है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments