गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव जिला बलौदा बाजार भाटापारा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कसडोल लखेश केवट के द्वारा आज दिनांक को पेट्रोलिंग करते समय कसडोल से बलौदा रोड ग्राम दर्रा में करीबन 12:00 बजे वाहन क्रमांक सीजी 22 एस 1828 पिकअप में डीजे बॉक्स लगाकर चुनाव प्रत्याशी का प्रचार प्रसार काफी तेज आवाज में गाना बजाते शहर कसडोल में वाहन घुमा रहा था जिसे मौके पर गाना बजाने से संबंधित आदेश की जानकारी चाहने बाबत लिखित में नोटिस देकर पूछताछ की गई इतने सारे बॉक्स लगा कर बॉक्स बजाने के सम्बंध में कोई दस्तावेज नहीं होना लिखित में पेश किया मौके पर मौका पंचनामा तैयार किया गया वाहन में लगे डीजे कुल 6 बॉक्स चोगा एमप्लीफायर जनरेटर तथा वाहन मौके पर गवाहन के समक्ष कब्जा पुलिस में लिया गया जिसे थाना लाया गया अनावेदक़ के विरुद्ध धारा 15 कोलाहल अधिनियम के तहत इस्तगासा तैयार किया गया है जो न्यायालय पेश किया जाता है समस्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सूखेन नायक व आरक्षक भारत कुमार पैकरा का विशेष योगदान रहा।
Comments