गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा द्वारा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला में शराब जुआ, सट्टा के अवैध कारोबार में सलिप्त आपराधिक आचरण वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने हेतु विशेष निर्देश दिया गया है जिसके परिपालन में अति0पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी केसर पराग के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में दिनांक 04/11/23 को मुखबिर लगाकर ग्राम कोनारी में रेड कार्यवाही कर आरोपीयां के कब्जे उसके घर परछी से एक प्लास्टिक झिल्ली में 4 लीटर व एक प्लास्टिक डिब्बा में 2 लीटर कुल 6 लीटर कीमती ₹1200 महुआ शराब बरामद कर जप्त किया गया एवं आरोपीयां के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । शराब के अवैध कोचियों के विरुद्ध लवन पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है ।
उक्त कार्यवाही में आरक्षक सूरज बंजारे केशव भट्ट महिला आरक्षक सोनम भट्ट का विशेष योगदान रहा.
Comments