भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे पत्थलगांव, केंद्र सरकार की उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं का किया बखान

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे पत्थलगांव, केंद्र सरकार की उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं का किया बखान

आप सभी को विश्वास दिलाती हूं कि आपके विश्वास के प्रति खरी उतरूंगी – गोमती साय

पत्थलगांव(दिपेश रोहिला)  :  विधानसभा चुनाव की तारीखें जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे राजनीतिक पार्टियों की गतिविधि तेज होने लगी है। शहरी क्षेत्रों में राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के नेताओं का दौरा और चुनावी सभा जारी है, और सरकार की उपलब्धियो व जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के समक्ष गिना रहे है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव 2 चरणों में होना है जिसमे 7नवंबर को 20 सीटों पर और 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर वोटिंग होनी है। इसी क्रम में भाजपा का आज सोमवार को पत्थलगांव के हाई स्कूल मैदान में स्नेह यात्रा कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहे। इस दौरान भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने हेलीपैड पहुंचकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का पुष्पहार से जमकर नारों के साथ जोरदार स्वागत किया.वहीं भारी संख्या में इस कार्यक्रम में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद राजा रणविजय सिंह जूदेव ने कहा कि चुनाव का समय नजदीक है आने वाले समय में भाजपा को भरिए से वोट देकर आशीर्वाद दें। तीनों सीटों पर भाजपा की विजय होगी।

इस दौरान पत्थलगांव भाजपा विधायक प्रत्याशी श्रीमती गोमती साय ने कहा कि इस बेटी को आप सभी का आशीर्वाद मिलता रहा है. और आशा करती हूं आगे भी मिलता रहेगा । इस क्षेत्र की बेटी के प्रति कांग्रेस जिस प्रकार दुर्व्यवहार कर रही है क्या कांग्रेसियों ने साबित कर दिया है की बेटी के साथ किस प्रकार का व्यवहार करना चाहिए उन्होंने कहा इस बेटी को आपका आशीर्वाद मिले क्षेत्र की जनता का विकास कर सकूं आप सभी को विश्वास दिलाती हूं कि आप सभी के विश्वास के प्रति खरी उतरूंगी।

इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने उद्वोधन में कहा कि आगामी 17नवंबर को आपको अपने भविष्य का फैसला करना है. पत्थलगांव का किस प्रकार से विकास हो सकता है इसकी चर्चा और सोच विचार करना है आपका विकास तब तब हुआ है जब जब भाजपा की सरकार आई है. और नुकसान तब तब हुआ है जब-जब कांग्रेस की सरकार बनी है। इस दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए मैदान से उन्होंने चुनौती दिया और कहा कि पत्थलगांव में विकास की एक भी ईंट लगाई हो तो कांग्रेस विधायक बताएं. अगर तरक्की विकास और आपके हितों की रक्षा करने का कार्य किसी ने किया तो वह भाजपा सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि जहां कांग्रेस सरकार होती है वही भ्रष्टाचार होता है. भारतीय जनता पार्टी का मतलब तरक्की विकास लोगों की सरकार कार्यकर्ता के सम्मान के लिए जुट जाना एक तरफ भाजपा आपके विकास की बात करती है तो दूसरी तरफ कांग्रेस अपने ही तो और भ्रष्टाचार की चिंता करती है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पनडुब्बी घोटाला, हेलीकॉप्टर की खरीद पर घोटाला, कोयला घोटाला, कॉमनवेल्थ गेम्स में घोटाला, मनरेगा में घोटाला और भूपेश बघेल की इस 5 साल की सरकार में एक बात की गारंटी थी जो झूठ,भ्रष्टाचार, और धोखा की गारंटी थी।

छग की कांग्रेस सरकार ने 2161 करोड रुपए शराब में घोटाला, 5हजार करोड़ चावल घोटाला, कोयला घोटाला 540 करोड़, 1300 करोड़ गौठान घोटाला, 234 करोड़ DMF घोटाला इन 5 साल में सिर्फ घोटाले पर घोटाले ही हुए. कोयले की तस्करी तो हो ही रही थी। कांग्रेस ने अब महादेव को भी नहीं छोड़ा सत्ता में आने के लिए 508 करोड़ सट्टे का घोटाला किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा बिजली का बिल माफ,बेरोजगारी भत्ता,4 फ्री गैस सिलेंडर की कांग्रेस ने जो वादा किया था सब धोखा नजर आ रहा। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के अनुरूप भारत 2027–28 में विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था के रूप में विकसित होगा। विकास की दृष्टि से नए आयाम जहां जुड़े वहां बजट के माध्यम से भाजपा सरकार ने आदिवासी भाई बहनों का बजट दुगना किया। गोमती साय की ओर इंगित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि गोमती साय ने दिल्ली में अपने हकों के लिए लड़ा है. उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि सरकार ने आदिवासी बच्चों की स्कॉलरशिप ढाई गुना बढ़ाई है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के माध्यम से 80करोड लोगों तक मुफ्त राशन पहुंचाया जा रहा है, उज्ज्वला योजना के माध्यम से देश में 9 करोड़ 60 लाख गैस कनेक्शन पहुंचे, आयुष्मान भारत योजना के तहत गांव गरीब किसान युवा वंचित पीड़ित शोषित को 5लाख सालाना गंभीर बीमारी से लड़ने के लिए प्रदान किया गया है आने वाले समय में यह राशि 10 लाख तक बढ़ाई जाएगी, उन्होंने भाजपा द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में 18लाख पक्का मकान देंगे, मोदी जी ने आवास योजना का पैसा भेजा था. छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने पैसा वापस कर दिए 12लाख मकान नहीं बनने दिए।

भाजपा ने तय किया है कृषक उन्नति योजना के माध्यम से प्रति एकड़ 21 क्विंटल 3200 रुपए में धान की खरीदी की करेगी, उसी प्रकार महतारी वंदन योजना में हर विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह 1हजार रुपए और 12हजार सालाना देगी. आदिवासी भाइयों के लिए चरण पादुका योजना फिर से शुरू की जाएगी, 1लाख सरकारी नौकरी 5सालों में चरणबद्ध तरीके से लगाई जाएगी, भूमिहीन किसानों को साल में 10 हजार रुपए भाजपा सरकार देगी, गरीबी रेखा के अंर्तगत आने वाली बालिकाओं के लिए 1.50लाख रुपए का आश्वासन प्रमाण पत्र दिया जाएगा जो उसके नाम पर सीधे खाते में जमा होगा और उन्होंने 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया दिए जाने की बातें कहीं। उन्होंने कहा भाजपा जो कहती है वह करती है कांग्रेस जो कहती है वह धोखा देती है। आज पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी के रूप में चुनी गई गोमती साय को लंबे समय से राजनीति में कार्य करने का अच्छा अनुभव प्राप्त है. भाजपा का एक एक कार्यकर्ता कार्य में लगा हुआ है।

इस दौरान सभा में मौजूद जनसमूह गोमती साय जिंदाबाद के नारे बारंबार लगाते दिखे। कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद राजा रणविजय सिंह जूदेव,जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल,पत्थलगांव मंडल अध्यक्ष अनिल मित्तल,सालिक साय,डॉक्टर बीएल भगत,सुरेंद्र बेसरा,यशप्रताप सिंह जूदेव,सुनील गर्ग,श्यामनारायण गुप्ता,जयप्रताप सिंह राजपूत,जयपाल सिंह राजपूत,सुरेश साहू,नरेश यादव,यशोदा यादव,भारती शर्मा,अंजू टोप्पो,भुनेश्वरी बेहरा, शीला गुप्ता,उर्मिला पटेल,सुचिता एक्का,सुमित्रा पैंकरा समेत अन्य भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments