टुण्डरा : दूधाधारी मठाधीश महंत रामसुन्दर दास जी के एक दिवसीय प्रचार करने पहुंचे टुण्डरा नगर के कांग्रेसियों ने मंठ मंदिर में सबसे पहले महंत रामसुन्दर दास जी से भेंट मुलाकात कर आशिर्वाद लिये फिर अमलीडीह संतोषी नगर की ओर जन सम्पर्क कर जान पहचान वालों से महराज जी को भरपूर समर्थन करने निवेदन किये ।लोगों में बदलाव की मंशा के साथ कांग्रेस के प्रति रूझान दिखने लगा है भरोसे की सरकार पर भरोसा कायम है।
प्रचार दल में नगर अध्यक्ष मोती साहू,पूर्व नगर अध्यक्ष दिनेश देवांगन,राजमहंत पी के घृतलहरे,पार्षद दिल साहू,युवल साहू,लतीश साहू, आदि शामिल रहे। वापसी के दौरान आरंग विधान सभा के कुछ गांवों में डा शिव कुमार डहरिया के लिये एवं कसडोल विधान सभा में संदीप साहू के लिये जनसम्पर्क कर कांग्रेसी प्रत्याशियों को जिताने के लिये अपील किये।
Comments