किराना दुकान से करीब 1 लाख का पटाखा जप्त

किराना दुकान से करीब 1 लाख का पटाखा जप्त

रायगढ :  अवैध रूप से किराना दुकान पर पटाखा बेचे जाने की सूचना पर थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा के नेतृत्व में आज घरघोड़ा पुलिस द्वारा रेड कार्रवाई कर भारी मात्रा में अवैध पटाखे जप्त कर किराना दुकान के संचालक पर विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई किया गया है।मिली जानकारी के मुताबिक आज थाना प्रभारी घरघोडा शरद चन्द्रा को सूचना मिला कि ग्राम टेरम में सोनू किराना स्टोर के संचालक द्वारा अपने दुकान में अवैध रूप से फटाखा विस्फोटक सामाग्री रखा हुआ है सूचना पर तत्काल घरघोड़ा पुलिस की टीम सोनू किराना स्टोर के संचालक शुभम अग्रवाल उर्फ सोनू पिता घासीराम अग्रवाल उम्र 31 वर्ष सा. ढोरम, थाना घरघोडा हामु कृष्णा विहार कालोनी भगवानपूर रायगढ के किराना स्टोर पर रेड कार्यवाही किया गया जहां टाप टायगर, मिर्ची बम विभिन्न कंपनीयों का, चिडचिडा बम, बुलेट बम,  अनारदाना, लरी,  मासिच बम, चर्की,  छुरछुरी रील फटाका जुमला 09 कार्टुन कीमती करीब 1,00,000 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी के विरूद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है। कार्यवाही में प्रधान आरक्षक राकेश राठौर, आरक्षक कन्हैया भगत, देवनंदन राठिया, प्रहलाद भगत म.आरक्षक लीना श्रीवास की शमिल रहे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments