सराईडीपा में कांग्रेस नेता कुंज बिहारी विधावती सिदार ने चुनाव कार्यालय का किया उद्धघाटन

सराईडीपा में कांग्रेस नेता कुंज बिहारी विधावती सिदार ने चुनाव कार्यालय का किया उद्धघाटन

रायगढ़ :  लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के लैलूंगा और तमनार के बीच भाजपा के क्षेत्र सरईडिपा में कांग्रेस का चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन किया । लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र विधायक पद के कांग्रेस प्रत्याशी विद्यावती सिदार के पति कुंजबिहारी सिदार ने वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में विधिवत पूजा अर्चना कर कांग्रेस कार्यालय का उद्धघाटन किया गया । कांग्रेस प्रत्याशी विधावती सिदार ने वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में युवा कार्यकर्ताओं को एक जुट होकर कांग्रेस को मजबूत करने के साथ चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कराने की अपील की है ।

उद्धघाटन कार्यक्रम में क्षेत्र के युवा नेता महादेव पटनायक राजू के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में 18 से 30 साल के युवाओं ने कांग्रेस का दामन थमा है कांग्रेस का झंडा थामे युवा कार्यकर्ता जोश से लबरेज दिखे । वही वरिष्ठ कांग्रेस नेता माणिक पटनायक के मार्गदर्शन में सरईडिपा क्षेत्र के युवा कार्यकर्ताओं ने पुनः एक बार फिर से लैलूंगा विधानसभा में कांग्रेस की विधायक बनाने का संकल्प लिया है। कार्यक्रम में क्षेत्रीय कांग्रेस प्रत्याशी कुज बिहारी विद्यावती सिदार अध्यक्ष लघु वनोपज सुरेन्द्र सिदार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बिहारी लाल पटेल मुकुन्द मुरारी पटनायक बबलू साहू गंगा राम पोरते मुरली साहू ऋषिकेश साहू रमेश पटेल चित्रसेन पटेल शत्रुघन चैहान अविनाश सिदार सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments