छत्तीसगढ़ में चुनाव के पहले नक्सली हमले पर केंद्रिय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिया बड़ा बयान

छत्तीसगढ़ में चुनाव के पहले नक्सली हमले पर केंद्रिय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिया बड़ा बयान

छत्तीसगढ़ में 20 सीटों पर पहले चरण का मतदान किया जा रहा है। वहीं सुकमा में वोटिंग के दौरान नक्सलियों ने अपनी कायराना हरकत का परिचय देते हुए IED ब्लास्ट की घटना को अंजाम दिया है, जिसमे मदतान कर्मियों की सुरक्षा में लगा एक जवान उसकी चपेट में आ गया और बुरी तरह घायल हो गया है। वहीँ इस हमले पर केंद्रिय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) का बयान सामने आया है। अनुराग ठाकुर ने कहा बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या हो जाती है। पीएम मोदी के दौरे के दिन नक्सलियों का हमला हो जाता है, बघेल की सरकार इतने साल क्या करती रही। चुनाव में मदद लेने के लिए कांग्रेस किसके किसके साथ जुड़ी है ये पता करना पड़ेगा। नक्सली हमले, बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या, ये बताता है कि कांग्रेस विदेशी ताकत का इस्तेमाल कर ओछी हरकत कर रही है।

छत्तीसगढ़ में वोटिंग को लेकर कहा कि महाराष्ट्र में एकतरफा चुनाव बीजेपी ने जीता है। वोट की चोट मतदाता यहाँ भी करेगा। भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में युवाओं से लेकर महिलाओं के और मीडिया के भी सवालों के जवाब नहीं दे पा रहे हैं। भाग भूपेश भाग… सवालों से भाग रहे हैं भूपेश न युवा न जांच एजेंसी न महिलाओं को जवाब दे पा रहे हैं। 5 सालों में छत्तीसगढ़ में एक नहीं अनेक घोटाले हुए।शराब घोटाला, गोठांन घोटाला , अनाज घोटला, पेपर लीक घोटलाल। घोटाले पर घोटाला हुआ इसलिए कांग्रेस के दिग्गज नजर नहीं आ रहे है।

इंडि गठबंधन को लेकर अखिलेश के बयान पर कहा। इनका न नेता न नीति औए नियति में खोट है। अपनी जान बचाने के लिए एक दूसरे के साथ आये हैं। जामानत पर बाहर आने वाले नेता एक साथ है। कांग्रेस की गारंटी कांग्रेस की तरह हिमाचल और कर्नाटक में फेल हो गई। कांग्रेस केवल अपने मुकदमे खत्म करेगी ED उनके हाथ मे आएगी तो। ED स्वतंत्र जांच एजेंसी है। कौन सी मजबूरी थी छत्तीसगढ़ सरकार कार्रवाई नही कर पाई।

मायावती के EVM के सवाल पर कहा कि चुनाव हारते हैं तो EVM पर सवाल खड़े करते है। चुनाव हारने के बाद भी कुछ चुनाव हारने के बाद टेक्नलॉजी को कोस रहे है।

 

 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments