चौकी सोनाखान एवं पुलिस थाना कसडोल  पुलिस की बड़ी कार्यवाही,शराब कोचिए गिरफ्तार

चौकी सोनाखान एवं पुलिस थाना कसडोल पुलिस की बड़ी कार्यवाही,शराब कोचिए गिरफ्तार

 

गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार :वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार के निर्देशन में तथा थाना प्रभारी कसडोल लखेश केंवट के कुशल मार्गदर्शन में तथा पुलिस चौकी सोनाखान प्रभारी राजेंद्र पाटिल के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही* लगातार जारी है। 

        इसी क्रम में *दिनांक 05.11.2023 को चौकी सोनाखान की पुलिस को पेट्रोलिंग दौरान जरिए मुखबिर सूचना मिला की ग्राम फुर्फूंदी का एक व्यक्ति दो नग प्लास्टिक के डिब्बा में अवैध रूप से महुआ शराब रखकर बिक्री करने हेतु पैदल ग्राम कंजिया की ओर आ रहा है की सूचना पर चौकी सोना खान पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मिरगिडा मोड मेन रोड के पास पहुंचकर घेराबंदी किया गया ग्राम फुर्फूंदी तरफ से हाथ में थैला रखकर पैदल आते हुए एक व्यक्ति को रोक कर पूछताछ करने पर अपना नाम भारत कुमार बरिहा पिता मंगलू राम उम्र 32 वर्ष निवासी फुरफुंदी थाना कसडोल का रहने वाला बताया उसके पास रखे थैला को चेक करने पर थैला में दो नग प्लास्टिक डिब्बा डिब्बा सफेद पीला रंग के में कल 12 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती 2400 रुपए मिला आरोपी भारत कुमार बरिहा के द्वारा उपरोक्त महुआ शराब को अवैध रूप से बिक्री हेतु रखे पाए जाने पर आरोपी के कब्जे से उक्त 12 लीटर महुआ शराब कीमती 2400 रूपये को जप्त कर आरोपी भारत कुमार बरीहा को गिरफ्तार कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर जुडिशियल रिमांड पर माननीय JMFC न्यायालय कसडोल में पेश किया गया है

आरोपी- भारत कुमार बरीहा पिता मंगलू राम उम्र 32 वर्ष सकिन फुर्फूंदी थाना कसडोल जिला बलौदा बाजार भाटापारा






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments