गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : कसडोल विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी संदीप साहू ने गांव गांव जा कर समर्थन व आशीर्वाद मांग रहे है इसी कड़ी में सोमवार को पलारी ब्लॉक के ग्राम देवसुंदरा सकरी प गाड़ाभाटा सेम्हराडीह पथरचुवा परसाडीह बोईरडीह रेंगाडीह भालुकोना मुसुवाडीह जारा छेरकाडीह परसवानी सकरी लूटुडीह खैरा में सघन जनसंपर्क किया। संदीप साहू ने कहा की जिस प्रकार कांग्रेस सरकार ने पिछले चुनावों में 2500 रुपए में धान खरीदी की बात कही थी,किसानों के बकाया कर्ज माफी,बिजली बिल हाफ की बात की थी और उसे पूरा भी किया।उसी प्रकार हमारी सरकार बनने पर किसानों का कर्जा फिर से माफ होगा 3200 समर्थन मूल्य में धान खरीदी ,20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी,पहली से कॉलेज तक की शिक्षा मुफ्त,भूमिहीन मजदूर को मिलने वाली राशि 7000 हजार से 10000 हजार की जाएगी,आगे उन्होंने सरकार की आगामी योजना के बारे में जानकारी दी और कहा की भूपेश सरकार जो कहती है उसे करके भी दिखाती है।
संदीप साहू के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर तेलघानी बोर्ड सदस्य रोहित साहू जिला कांग्रेस प्रभारी महामंत्री गोपी साहू जिला उपाध्यक्ष मनीष चंद्राकार ब्लॉक अध्यक्ष सुनील कुर्रे महामंत्री मेघनाथ यादव संडी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष युवराज चंद्राकर गणेश शंकर जायसवाल प्रवीण धुरंधर ललित घृतलहरे उल्लेख साहू अमृत साहू सेवा राम निषाद सेवक साहू लेखराम गनहरे बंटी खुटे बिशेषर वर्मा महेश बारले महेश्वरी कुर्रे जानकी ध्रुव पुष्प बंजारे शेरखान पिंटू वर्मा ऋषि साहू सेवती धीवर संतोष देवांगन गुलाब यदु रामस्वरूप वर्मा पप्पू चंद्राकर आशीष वर्मा कुंदन साव बिसौहा गायकवाड देवचन डहरिया कुशल चंद्रवंशी रामखिलावन साहू रवि बंजारे अशोक साहू इंद्र वर्मा संतोष साहू शिवम मिश्रा संदीप ठाकुर भूपेंद्र साहू उत्तम यादव दीपक वर्मा सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण जनसंपर्क कर रहे है।
Comments