स्ट्रीट लाइट के नीचे जुआ खेलते 5 सपडाये, 25 हजार जब्त

स्ट्रीट लाइट के नीचे जुआ खेलते 5 सपडाये, 25 हजार जब्त

रायगढ़  : दीपावली के दौरान जुआ खेलने वालों पर पुलिस विशेष निगाह रख रही है। अधिकांश जुआ सुनसान इलाकों में होते हैं, जहां जुआ खेलने के दौरान विवाद, मारपीट अपराधिक घटनाओं की आशंका बनी रहती है जिसे लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश गए हैं कि किसी भी इलाके में जुआ की सूचना पर तत्काल छापेमारी कर किया जावे। ऐसे में थाना प्रभारीगण मुखबीर लगाकर सूचनाओं पर कार्यवाही किया जा रहा है।   इसी क्रम में कल रात्रि थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव अहेर को मुखबिर से सूचना मिली कि पंडरीपानी मैदान पर कुछ जुआरियन 52 पत्ती ताश से जुआ खेलने बैठे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी द्वारा थाना चक्रधरनगर द्वारा साइबर सेल के स्टाफ को बुलाकर संयुक्त टीम तैयार कर रेड कार्रवाई के लिए रवाना किया गया।

पुलिस टीम द्वारा मौके पर घेराबंदी कर मौके से 5 जुआरी विरेद्र बंजारे पिता प्रेम दास बंजारे  उम्र 35 वर्ष सा. पडरीपानी थाना चक्रधरनगर रायगढ़ , शिव सेठ पिता स्व मृचो राम सेठ उम्र 35 वर्ष सा. मनुवापाली  थाना चक्रधरगर रायगढ़, अजेश झा पिता सूरज झा उम्र 27 वर्ष सा. मनुवापाली थाना चक्रधरनगर रायगढ़, विशाल मंडल पिता विश्वनाथ उम्र 23 वर्ष साकिन टीवीटावर थाना चक्रधरनगर रायगढ़ , भावेश वर्मा पिता भुनेश्वर वर्मा उम्र 29 वर्ष साकिन लाल ठंकी दुर्गा थाना कोतवाली को पकड़ा गया है, कुछ जुआडियान अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए पकड़े गए। मौके पर जुआरियों और उनके जुआ फड से पुलिस ने कुल 25,500 नगदी और ताश गड्ढी की जप्ती की गई है। जुआरियों पर थाना चक्रधरनगर में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई किया गया है।  

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments