99 वर्षीय बिसाहिन साव ने खुशी से डाला अपना वोट, वोट डालकर कहा  मोला बने लागत हे

99 वर्षीय बिसाहिन साव ने खुशी से डाला अपना वोट, वोट डालकर कहा मोला बने लागत हे

गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार  : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए 80 वर्ष एवं इससे अधिक आयु वर्ग बुजुर्ग एवं दिव्यांगजनों से होम वोटिंग की नई पहल की गई है। लोकतंत्र के पर्व में आज से चारों विधानसभा क्षेत्र में पोस्टल बैलेट के माध्यम से होम वोटिंग के लिए चिन्हांकित बुजुर्ग और दिव्यांगजनों के घरों में मतदान दल ने पहुंचकर मतदान करवाया। चारों विधानसभा क्षेत्र के चिन्हांकित 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्ग और दिव्यांगजनों के घर-घर जाकर मतदान कराया गया। मतदान दल के घर में पहुंचते ही घरवाले और मतदाताओं के चेहरे पर मुस्कान आ गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  चंदन कुमार के मार्गदर्शन में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र के चिन्हांकित 80 वर्ष एवं इससे अधिक आयु वर्ग के बुजुर्ग और 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगजन होम वोटिंग कर रहे है।

जिले के सबसे अधिक उम्र की महिला मतदाता 99 वर्षीय रामसागर पारा भाटापारा निवासी बिसाहिन साव ने वोट डालकर लोकतंत्र में अपना अमूल्य सहभागिता प्रदान करते हुए सभी लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया। इस दौरान उन्होनें वोट डालकर कहा कि घर में ही वोट डालने से मोला बने लागत हे। इसी तरह भाटापारा विधानसभा अंतर्गत ग्राम टोनाटार निवासी दिव्यांग महिला कुमारी वीणा ध्रुव ने बताया कि पहले मतदान कराने के लिए उनकी मॉ मतदान केन्द्र ले जाते थे। उन्होनें कहा कि मतदान दल घर में आने से बहुत अच्छा लगा। जिससे बिना किसी असुविधा के लोकतंत्र का हिस्सा बनने का मौका मिला।

उसकी मां ने भारत निर्वाचन आयोग की इस अनूठी पहल के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उसी तरह टोनाटार निवासी विद्याबाई वर्मा एवं शांतिबाई वर्मा ने होम वोटिंग कराने के लिए मतदान दल को घर में पहुंचने पर प्रसन्नता जाहिर की। इसी तरह बलौदाबाजार नगर में 88 वर्षीय श्रीमती पुष्पा माहेश्वरी ने पोस्टल बैलेट के जरिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान परिवार के सदस्यांे द्वारा मतदान दलों का आत्मीय स्वागत किया गया। कसडोल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पनगांव निवासी दिव्यांग अमरदास कोसले ने पहली बार पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होनें कहा कि अगर मतदान केन्द्र के माध्यम से वोट देने जाता तो मतदान केन्द्र तक घर के किसी सदस्य के सहयोग से ही जा पाता। निश्चित ही इससे अन्य लोगों को कठिनाई महसूस होती है एवं लाईन लगाकर लम्बे इंतजार करना पड़ता है। भारत निर्वाचन आयोग की इस पहल से मुझे घर पर ही मतदान कर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। इसी तरह ग्राम जारा निवासी 56 वर्षीय दिव्यांग श्रीमती शकुनबाई ने घर में होम वोटिंग के लिए मतदान दल पहुंचा तो उन्होंने खुशी जाहिर की। उन्होनें कहा कि घर पर मतदान करना बहुत सुविधाजनक रहा और सुखद अनुभूति रही। 

कलेक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर टीम को किया रवाना
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंदन कुमार ने सुबह 8 बजे संयुक्त जिला कार्यालय परिसर से सभी मतदान दलों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर अपर कलेक्टर बीसी एक्का,अनुपम तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर आर दुबे सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी गण उपस्थित रहे। 

टीमों की सकुशल वापसी
निर्वाचन कार्यालय प्राप्त जानकारी अनुसार मतदान दलों के लिए रवाना हुए 29 टीम सकुशल वापस लौट चुकी है। दिव्यांग एवं बुजुर्ग 4 मतदाताओं ने अनुपस्थित के चलते अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाए। उन्हें कल पुनः दोबारा मौका दिया जायेगा। गौरतलब है कि ज़िले के (तिल्दा सहित) 289 मतदाताओं ने फार्म 12 घ भरकर डाक मतपत्र के विकल्प का चयन कर होम वोटिंग की सुविधा ली है जिसमें 80 वर्ष से अधिक आयु के 238 एवं 51 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। जिसमें बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत में 80 वर्ष एवं इससे अधिक आयु वर्ग के 49 तथा 10 दिव्यांग मतदाता 59, कसडोल विधानसभा में 80 वर्ष एवं इससे अधिक आयु वर्ग के 76 तथा 19 दिव्यांग मतदाता 95, बलौदाबाजार विधानसभा में 80 वर्ष एवं इससे अधिक आयु वर्ग के 61 तथा 8 दिव्यांग मतदाता 69 एवं भाटापारा विधानसभा में 80 वर्ष एवं इससे अधिक आयु वर्ग के 52 तथा 14 दिव्यांग मतदाता 76 मतदाताओं द्वारा होम वोटिंग हेतु पंजीबध्द है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments