शुभमन गिल बने दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के क्लब में हुए शामिल

शुभमन गिल बने दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के क्लब में हुए शामिल

भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए सितारे और स्टार ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए 8 नवंबर बुधवार का दिन बेहद खास रहेगा। वह आईसीसी द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने लंबे समय से टॉप पर काबिज पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को अब पीछे छोड़ दिया है। इतना ही नहीं शुभमन गिल नंबर 1 पोजीशन कब्जाने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज भी बन गए हैं।

शुभमन गिल बने चौथे भारतीय

शुभमन गिल से पहले सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली ही ऐसे भारतीय बल्लेबाज रहे हैं जो नंबर 1 पोजीशन पर रह चुके हैं। अब गिल ने इस पोजीशन पर अपना कब्जा करते हुए इतिहास रच दिया है। अगर रैंकिंग टैली की बात करें तो शुभमन अब 830 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप पर हैं। वहीं बाबर आजम के 824 रेटिंग पॉइंट्स हैं और वह दूसरे स्थान पर हैं। गिल के अलावा टॉप 10 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा छठे स्थान पर हैं। वहीं भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली चौथी पोजीशन पर हैं।

श्रेयस अय्यर ने लगाई लंबी छलांग

श्रेयस अय्यर ने इस लिस्ट में लंबी छलांग लगाई है। वह 17 स्थान की छलांग के साथ अब आईसीसी वनडे रैंकिंग में 18वें स्थान पर आ गए हैं। इसके अलावा पिछले दो मैचों में कमाल की बल्लेबाजी करने वाले पाकिस्तानी ओपनर फखर जमां तीन स्थानों की छलांग के साथ 11वें स्थान पर आ गए हैं। साथ ही अफगानिस्तान के ओपनर इब्राहिम जादरान ने 6 स्थानों की छलांग लगाई और 12वीं पोजीशन पर पहुंच गए।

शुभमन गिल का वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन

शुभमन गिल की बात करें तो उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में कुल 6 मैच अभी तक खेले हैं। पहले दो मैच वह वर्ल्ड कप में डेंगू के कारण नहीं खेल पाए थे। उन्होंने अभी तक कुल दो अर्धशतक लगाए हैं। 6 पारियों में गिल के नाम 219 रन दर्ज हैं। उन्होंने 92 रनों का अपना बेस्ट स्कोर श्रीलंका के खिलाफ बनाया था।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments