राजमहंत पी के घृतलहरे पहुंचे गुरु रुद्र के चुनाव प्रचार में

राजमहंत पी के घृतलहरे पहुंचे गुरु रुद्र के चुनाव प्रचार में

टुण्ड्रा: अनुसूचित जाति का सुरक्षित विधान सभा सीट नवागढ में में जगत गुरू रूद्र कुमार जी  कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार हैं नवागढ में 298 मतदान केन्द्र है जहां चाक चौबंद ब्यवस्था बनी हुयी है,यहां भाजपा कांग्रेस बीच सीधा मुकाबला है।सतनामी समाज के सर्वोच्च गुरू का नवागढ में कांग्रेस पार्टी से खडे होने पर पूरे छत्तीसगढ़ से सम्मान गुरू रुद्र कुमार जी को मिल रहा है  ।राजमहंत, महंत, समाज प्रमुख एवं गुरू के अनुयायी एवं समर्थक प्रतिदिन अपने संसाधनों से स्वयं नवागढ क्षेत्र पहुंच कर मतदाताओं  को,अपने जान पहचान एवं रिश्तेदारों को पंजा छाप में मतदान करने अपील कर रहै हैं इसी कडी में आज राजमहंत पी के घृतलहरे रिटायर्ड कृषि अधिकारी एवं राजमहंत सी आर टंडन सेवा निवृत लेखा पाल अपने सहयोगी मोहर साय चेलक,घनश्याम बारले,गौलोचन भारती के साथ बिलाईगढ कसडोल से नवागढ पहुंच कर राज राजेश्वरी कौशल माता एवं दीदी गुरु प्रियंका जी के साथ जेवरा,देवरी,भालूपान, कुंआ,मक्खनपुर , गोपालपुर आदि गांवों में जन सम्पर्क में शामिल हो कर गुरू रूद्र कुमार जी को भारी मतों से विजयी बनाने  अपील किये।सभी गांवों में अपार जन समर्थन मिलने लगा है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments