विश्व कप 2023 के 41वें मैच में जैसे ही न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को हार का स्वाद चखाया। वैसे ही पाकिस्तानी फैंस का दिल चकनाचूर हो गया। दरअसल, ब्लैक कैप्स की जीत से बाबर आजम की टीम के लिए वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के दरवाजे लगभग बंद हो गए हैं। पिछले मैच में जहां मौसम पाकिस्तान के फेवर में था, लेकिन अब ये टीम को टूर्नामेंट के नॉकआउट में नहीं ले जा पाएगा। दरअसल पाक के लिए विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचना बेहद कठिन हो गया है। अब इंग्लैंड के खिलाफ मैच में टॉस अहम होगा।
न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 171 रनों पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद केन विलियमसन टीम ने श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया। इसके बाद पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने का समीकरण सामने आया है। पाक को पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 287 रनों से जीत दर्ज करनी होगी। यहां लक्ष्य का पीछा करते हुए लगभग 284 गेंद शेष रहते जीत हासिल करनी होगी।
अगर पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 रन का स्कोर खड़ा करता है, तो इंग्लैंड को 13 रन पर ऑलआउट करना पड़ेगा। 350 का स्कोर बनाने पर इंग्लिश टीम को 63 रन पर समेटना होगा। वहीं, पहले खेलते हुए 400 रन बनाने पर इंग्लैंड को 112 रन पर ऑलआउट करना होगा। इसके अलावा, 450 रन का स्कोर खड़ा करने पर पाकिस्तानी गेंदबाजों को अंग्रजों को 211 रन पर ऑलआउट करना होगा।
विश्व कप 2023 अंक तालिका
भारत (सेमीफाइनल)- 8 मैच, 16 अंक, +2.456 एनआरआर
दक्षिण अफ्रीका (सेमीफाइनल)- 8 मैच, 12 अंक, +1.376 एनआरआर
ऑस्ट्रेलिया (सेमीफाइनल)- 8 मैच, 12 अंक, +0.861 एनआरआर
न्यूजीलैंड- 9 मैच, 10 अंक, +0.922 एनआरआर
पाकिस्तान- 8 मैच, 8 अंक, +0.036 एनआरआर
अफगानिस्तान- 8 मैच, 8 अंक, -0.036 एनआरआर
इंग्लैंड- 8 मैच, 4 अंक, -0.885 एनआरआर
बांग्लादेश- 8 मैच, 4 अंक, -1.142 एनआरआर
श्रीलंका- 9 मैच, 4 अंक, -1.419 एनआरआर
नीदरलैंड्स- 8 मैच, 4 अंक, -1.635 एनआरआर
Comments