विशेष  प्रेक्षकों ने की  निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा,स्वतंत्र व निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराने दिए जरूरी निर्देश

विशेष प्रेक्षकों ने की निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा,स्वतंत्र व निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराने दिए जरूरी निर्देश

गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार   : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा  नियुक्त विशेष सामान्य प्रेक्षक  धर्मेन्द्र एस गंगवार (सेवा निवृत्त आईएएस),विशेष पुलिस प्रेक्षक  अनिल कुमार शर्मा(सेवा निवृत्त आईपीएस) विशेष व्यय प्रेक्षक  श्री राजेश टुटेजा (सेवा निवृत्त आईआरएस) एवं   संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ श्री नीलेश कुमार क्षीरसागर  ने गुरुवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों के समंबन्ध में समीक्षा बैठक ली। उन्होंने  जिले के तीनों विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर से  निर्वाचन की  तैयारी तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी ली। उन्होंने  स्वतंत्र व निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराने   के लिए अचार संहिता अनुपालन, निर्वाचन व्यय तथा मतदाताओ की सुविधा के सम्बंध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए ।

विशेष सामान्य प्रेक्षक  धर्मेन्द्र एस गंगवार ने पिछले विधानसभा निर्वाचन में सबसे कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों में  मतदान प्रतिशत की कमी के कारण की जानकारी लेते हुए इस बार मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी के लिए रिटर्निंग ऑफिसर   को ऐसे सभी मतदान केंद्रों का भ्रमण करने तथा लोगों की समस्याओं को दूर करने के  निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि  मतदान केंद्रों में मतदाताओं की सुविधा का ध्यान रखा जाए। यदि एक भवन में  3 से 4 मतदान केंद्र बनाए गए है तो मुख्य गेट में सभी मतदान केंद्रों की गेट संख्या की तख्ती लगवाएं। मुख्य गेट से ही अलग -अलग मतदान केंद्रों में कतार में  जाने के लिए  बैरिकेटिंग कराएं। 80 वर्ष से अधिक तथा दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद तक लाने एवं ले जाने की भी सुविधा राजनीतिक दलों तथा अभ्यर्थियों की सहमति से उपलब्ध कराएं। किसी केंद्र में एक हजार से ज्यादा मतदाता पंजीकृत हैं तो वहां अतिरिक्त मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए। 

विशेष पुलिस प्रेक्षक अनिल कुमार शर्मा ने  निगरानी दलों एवं  पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई तथा सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने वाहनों की जांच सघनता तथा  कड़ाई से करने के निर्देश दिए। विशेष व्यय प्रेक्षक  टुटेजा ने अभ्यर्थियों द्वारा अब तक किये गए  निर्वाचन व्यय की जानकारी ली। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  नीलेश कुमार क्षीरसागर ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए  तथा मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखकर शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराएं। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  चंदन कुमार ने बताया कि जिले में स्वतंत्र व निष्पक्ष निर्वाचन के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। मतदाताओ की संख्या बढ़ाने के लिए  मतदाता सूची में नाम जोड़ने विशेष अभियान चलाए गए। इसीतरह कम मतदान प्रतिशत  केंद्र वाले क्षेत्र  में स्वीप अन्तर्गत विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन  किया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  दीपक झा ने बताया कि पुलिस के द्वारा सघन जाँच कर उचित करवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले के 1009 मतदान केंद्रों में से 265 केंद्र राजनीतिक रूप से संवेदनशील हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस के साथ ही पैरामिलिट्री के जवानों को भी तैनात किया जाएगा। 

बैठक में बलौदाबाजार एवं भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक डॉ. अनीश शेखर, कसडोल विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक डॉ.राजेंद्र भारूड , पुलिस प्रेक्षक  नजमुल होडा,व्यय प्रेक्षक  संतोष कुमार गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नम्रता जैन, अपर कलेक्टर  वीसी एक्का,उप जिला निर्वाचन अधिकारी  आर आर दुबे सहित तीनो विधानसभा के  रिटर्निंग ऑफिसर एवं  व्यय लेखा दल के सदस्य उपस्थित थे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments