क्या बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगी टाइगर 3? 11 साल बाद दिवाली के दिन रिलीज हो रही है कोई हिंदी फिल्म

क्या बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगी टाइगर 3? 11 साल बाद दिवाली के दिन रिलीज हो रही है कोई हिंदी फिल्म

बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान दिवाली के खास मौके पर अपने फैंस को टाइगर 3 का गिफ्ट दे रहे हैं. जी हां, दिवाली के दिन रविवार यानी 12 नवंबर को ‘भाईजान’ की फिल्म थिएटर में दस्तक देने जा रही है. आपको बता दें, ऐसा 11 साल के बाद होने जा रहा है जब दिवाली के दिन कोई हिंदी फिल्म रिलीज होने है. दिवाली के एक दिन आगे या एक दिन पहले कई फिल्में आईं हैं, लेकिन दिवाली के दिन ही 11 साल से कोई फिल्म नहीं रिलीज हुई. इससे पहले शाहरुख खान की ‘जब तक है जान’ दिवाली के दिन 13 नवंबर 2012 को रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था. अब यशराज फिल्म्स फिर एक बार सलमान खान के साथ ‘टाइगर 3’ रिलीज कर रही है. तो आइए एक नजर डालते हैं कि इस फिल्म के बारे में ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर का क्या कहना है.

ट्रेड एनालिस्ट अक्षय राठी का कहना है कि,”मल्टीप्लेक्स के साथ-साथ सिंगल स्क्रीन में भी टाइगर 3 को लेकर काफी जोश है. एडवांस बुकिंग से ये साफ हो रहा है कि लोग सलमान की फिल्म देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं. अब तक की एडवांस बुकिंग और लोगों का रिस्पॉन्स देख कहा जा सकता है कि सलमान को फिर एक बार बॉक्स ऑफिस ने ग्रीन सिग्नल दिखाया है. भले ही फिल्म दिवाली के पहले दिन लक्ष्मी पूजा पर रिलीज हो रही हो, लेकिन फिर भी दिवाली के ये दो दिन फिल्म अच्छा बिजनेस करेगी, पहले दिन से दूसरे दिन कलेक्शन में कई गुना बढ़ोतरी होगी.”

300 करोड़ का बिजनेस करेगी टाइगर3 ?

फिल्म क्रिटिक सुमित काडेल का ये कहना है कि टाइगर 3 रिलीज के शुरुआती 8 दिनों में 300-360 करोड़ की शानदार कमाई कर सकती है. अगर उनका ये प्रेडिक्शन सही हुआ तो ये सलमान खान के करियर की सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली फिल्म होगी.

YRF की अनोखी स्ट्रेटजी

टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की खास बातचीत में यशराज फिल्म्स के डिस्ट्रीब्यूटर रोहन मल्होत्रा ने कहा कि वो चाहते तो ये फिल्म शुक्रवार को रिलीज कर सकते थे, लेकिन उन्होंने ये स्ट्रेटजी बनाई कि फिल्म दिवाली के दिन रविवार को रिलीज होगी. रोहन ये बात मानते हैं कि दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा के समय कुछ लोग घर में रहना पसंद करेंगे, उस वक्त चलने वाले शो में कम पब्लिक नजर आ सकती है, लेकिन उनके लिए जहां अनुमति है वहां YRF देर रात तक फिल्म के शोज रखने वाली है, ताकि वैसी ऑडियंस जो लक्ष्मी पूजा के चलते फिल्म नहीं देख पाती है वो देर रात अपने परिवार के साथ फिल्म देख पाए.

आगे रोहन मल्होत्रा ने कहा कि 11 सालों बाद कोई हिंदी फिल्म दिवाली पर रिलीज होने जा रही है. इससे पहले भी हमने शाहरुख सर के साथ फिल्म रिलीज की थी और अब हम फिर एक बार दिवाली पर एक बड़ी फिल्म रिलीज करने जा रहे हैं और एडवांस बुकिंग के नंबर्स बता रहे हैं कि हम सही दिशा की तरफ रुख कर रहे हैं.

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments