देशभर में एक ओर दिवाली की धूम है, चारों ओर जश्न का माहौल है। वहीं, साउथ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी बुरी खबर सामने आई है. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर मल्लमपल्ली चंद्र मोहन का शनिवार को 82 साल की उम्र में निधन हो गया है. खबर ने पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर उनके चाहने वालो के होश उड़ा दिए है. पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूब गई है. इंडस्ट्री के सभी स्टार्स अलग-अलग तरीके से अपना शोक जाहिर कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक चंद्र मोहन ने आज सुबह 9.45 बजे हैदराबाद स्थित जुबली हिल्स के एक प्राइवेट अस्पताल में अंतिम सांस ली। वो 82 साल के थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जा रहा है कि उनकी दिल से जुड़ी बीमारी का इलाज चल रहा था। वहीं, एक्टर की विदाई और अंतिम संस्कार सोमवार को हैदराबाद में होगी.
सुपरस्टार चंद्र मोहन की मौत की खबर के बाद फिल्म ‘RRR’ एक्टर जूनियर एनटीआर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘कई दशकों तक फिल्मों में अलग-अलग भूमिकाएं निभाकर अपनी विशेष पहचान बनाने वाले चंद्रमोहन गारू की असामयिक मृत्यु को देखकर बहुत दुख हुआ. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं और उनकी आत्मा को शांति मिले. एक्टर के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनके फैमिली में वो उनकी वाइफ जलंधरा और उनकी दो बेटियां हैं.
एक्टर चंद्र मोहन का फ़िल्मी सफर
एक्टर की लाइफ के बारे में बात करें तो उन्होंने साउथ फिल्मों में अपनी अलग पहचान बनाया हुआ है. वो मुख्या रुप से तेलुगु फिल्मों जाते हैं. उन्होंने एक फिल्मफेयर साउथ अवॉर्ड और दो नंदी अवॉर्ड जीते हैं. ‘रंगुला रत्नम’ जैसी बॉक्स ऑफिस हिट फिल्मों में उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें आलोचनात्मक सराहना मिली. उनकी पहली तमिल फिल्म एमजीआर के साथ ‘नालाई नामाधे’ थी.
Comments