रायपुर : भाजपा ज़िला अध्यक्ष अशोक विधानी पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने का आरोप लगा है। नोटिस में निर्वाचन आयोग ने कहा है कि प्रलोभन देना प्रतिबंधित और दंडनीय अपराध में आता हैं इसका स्पष्टीकरण 24 घंटे के भीतर देना होगा। गौरतलब हैं कि छत्तीसगढ़ में पहले फेज की वोटिंग हो गई है, दूसरे फेज चुनाव के लिए प्रचार अभियान और तेज हो गई है। महतारी वंदन योजना के फ़ार्म वितरण को लेकर निर्वाचन आयोग ने बिलासपुर के भाजपा ज़िला अध्यक्ष अशोक विधानी को शोकाज नोटिस भेजा है।
बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि राज्य में बीजेपी की सरकार बनते ही सभी विवाहित महिलाओं को 12 जार रुपए हर महीने दिए जाएंगे। बीजेपी ने इसे मोदी की गारंटी कहा है। अब छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने पात्र महिलाओं के लिए फॉर्म जारी करने के बाद प्रदेश में राजनीति गरमाई हुई हैं।
Comments