निर्दलीय प्रत्याशी गोरे लाल साहू का धुँआधार जनसम्पर्क, जनता का अपार समर्थन लेते हुए

निर्दलीय प्रत्याशी गोरे लाल साहू का धुँआधार जनसम्पर्क, जनता का अपार समर्थन लेते हुए

गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार: कसडोल विधानसभा में मतदान तिथि जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे प्रत्याशियों का मतदाताओ से जनसम्पर्क तेज होता जा रहा।हम बात कर रहे हैं कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भाग्य आजमा रहे लोकप्रिय जनहितैषी प्रत्याशी एवं जिला पंचायत सभापति बलौदाबाजार गोरे लाल साहू का कसडोल विधानसभा के गांव गांव शहर शहर में रोड शो एवं जनसम्पर्क का अंदाज तूफानी है।लोगों से सीधा मिलकर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं जनता का बेहिसाब समर्थन भी प्रचार प्रसार के दौरान मीडिया को देखने को मिल रहा है।गौरतलब हो कि बेशक गोरेलाल साहू कांग्रेस से बगावत किये हैं लेकिन उनका मूल निवासी खैरा कटगी है।ऐसे में प्रत्याशी स्थानीय होने के कारण निर्दलीय प्रत्याशी पर जनता का समर्थन देखते ही बन रहा है।श्री साहू ने कसडोल विधानसभा के अनुभवी एवं लोकप्रिय पत्रकार गोलू कैवर्त से सीधा चर्चा में बताया कि कांग्रेस का सच्चा सिपाही बनकर काम किया लेकिन बदले में कांग्रेस पार्टी ने स्थानीय लोगों को टिकट देने के बजाय बाहर विधानसभा के प्रत्याशी को टिकट देकर स्थानीय लोगों के साथ छल किये हैं जिनका जवाब जनता इस विधानसभा में दे रहा है निश्चित ही वह रिकॉर्ड मत से विजयी होंगे ऐसा श्री साहू ने चर्चा में कहा कि वह सदैव सुख दुःख के साथी के तौर पर विगत कई वर्षा से कसडोल विधानसभा के जनता का सेवा करते आ रहे हैं इसके अलावा श्री साहू ने यह भी कहा कि वह लगातार तीन बार सरपंच रहे हैं वर्तमान में जिला पंचायत बलौदाबाजार का सभापति भी हैं।

आपको बताते चलें कि गोरेलाल साहू की पकड़ साहू समाज में होने के साथ साथ अन्य समाज के लोगों में भी मजबूत पकड़ हैं ऐसे में कसडोल विधानसभा का समीकरण यही कह रहा है कि मतदाता बहुत जागरूक हो चुके हैं स्थानीय एवं बाहरी वाद के फर्क का अंतर समझने में ज्यादा देर नहीं करेगा ,इसके अलावा श्री साहू जब कांग्रेस पार्टी में रहे हैं तब श्री साहू का कद काफी ऊंचा रहा है ,निश्चित ही पार्टी से अलग हो गए होंगे लेकिन पकड़ लोगों से अलग होंगे ऐसा अनुमान लगाना गलत होगा।सूत्र बताते हैं कि श्री गोरेलाल साहू भाजपा, कांग्रेस प्रत्याशी को कड़ी टक्कर देते हुए दिख रहे हैं।

अब कसडोल विधानसभा का बागडोर जनता किसके हाथ में सौंपेगा यह तो 3 दिसम्बर का चुनावी परिणाम तक इंतजार करना होगा।फिलहाल सभी एंगल से गोरेलाल साहू फ्रंट फुट पर बैटिंग करते हुए दिख रहे हैं।जिसका सामना कोई भी गेंदबाज नहीं कर पा रहे हैं।कसडोल विधानसभा में चुनाव का परिणाम बेहद चौकाने वाला रहा है देखते हैं इस बार किस तरह का चौकाने वाला होगा।श्री साहू का लगातार दौरा लवन, अहिल्दा, चिचिरदा, तिल्दा, डोंगरा, पैसर, चंगोरी, कोयदा सहित पलारी कसडोल में कभी नहीं रुकने वाला प्रचार प्रसार जारी है।कसडोल विधानसभा के समूचे कसडोल, लवन ,पलारी में गोरेलाल साहू के आगमन से जनता में ऊर्जा का संचार हो रहा कि जानकारी मिल रहा है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments