भारत ने लगातार 9वां वर्ल्ड कप मैच जीतकर रिकॉर्ड बनाया

भारत ने लगातार 9वां वर्ल्ड कप मैच जीतकर रिकॉर्ड बनाया

 नई दिल्ली:  दीवाली के दिन टीम इंडिया ने देशवासियों को जीत का तोहफा दिया। नीदरलैंड्स को 160 रन से हराकर वर्ल्ड कप में लगातार 9वीं जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत दूसरी टीम बन गई है जिसने यह कारनामा किया है। ऑस्ट्रेलिया ने दो बार 11 लगातार मैच जीते हैं।

टीम इंडिया ने रविवार को 2023 वर्ल्ड कप में ग्रुप चरण के अपने अंतिम मैच में दमदार प्रदर्शन किया। भारतीय बल्लेबाजों के आगे नीदरलैंड्स के गेंदबाजों की एक नहीं चली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 410/4 का विशाल स्कोर बनाया। रोहित शर्मा की टीम वर्ल्ड कप में अभी तक अजेय लय बरकरार रखे हुए है।

बल्लेबाजों ने किया कमाल

नीदरलैंड्स के खिलाफ भारत के 3 शीर्ष बल्लेबाजों ने 50 प्लस का स्कोर बनाया। वहीं, श्रेयस अय्यर (128*) और केएल राहुल (102) ने शतकीय पारी खेली। दोनों ने इस वर्ल्ड कप में अपना पहला शतक लगाया। गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया। भारत की तरफ से 9 गेंदबाजों ने गेंदबाजी की। कोहली और रोहित को भी विकेट मिले।

भारत ने 20 साल बाद मचाया धमाल

भारत ने 20 साल बाद अपना ही एक रिकॉर्ड तोड़ दिया। भारत ने 2003 के वर्ल्ड कप के बाद लगातार 9 मैच जीते। साल 2003 में भारत ने 8 लगातार मैच जीते थे। इस बार वर्ल्ड कप लगातार 9वीं जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया दो बार वर्ल्ड कप लगातार 11 मैच जीत चुकी है। साल 2003 और 2007 में कंगारू टीम ने ऐसा किया है।

टीम इंडिया रचना चाहेगी नया इतिहास

भारत जिस तरह की फॉर्म में है वह, ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड को तोड़ने की पूरी कोशिश करेगा। भारत अब वानखेड़े में खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड से भिडे़गा। भारत साल 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली हार का भी बदला लेना चाहेगा।

 








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments