रायपुर: : दिवाली पर इस बार चुनावी मैदान में भी एक के बाद एक कई धमाके हो रहे हैं। धमाका हो भी क्योंन चुनावी साल की दिवाली है ही ऐसी। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नेता वादे करने से पीछे नहीं हट रहे हैं और घोषणा पत्र जारी होने के बाद भी कई वादे कर रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम भूपेश बघेल ने कल यानि दिवाली के अवसर पर प्रदेश की महिलाओं को सौगात देने का ऐलान किया है। सीएम बघेल ने गृह लक्ष्मी योजना के तहत हर साल महिलाओं को 15000 रुपए देने का ऐलान किया है।
सीएम भूपेश बघेल के इस ऐलान के बाद भाजपा खेमे में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, सीएम भूपेश बघेल के ऐलान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने तंज कसा है। अरुण साव ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि भाजपा की नकल कर कांग्रेस ने स्वयं प्रमाणित किया उन्होंने हार मान ली है, जो 500 रुपए नही दिए 15 हजार क्या देंगे?
उन्होंने आगे कहा है कि प्रथम चरण के मतदान के बाद भूपेश बघेल की घोषणा ये घोषणा बताती है कि भाजपा पर छत्तीसगढ़ की बेटियों के बढ़ते भरोसे से वे घबरा गए हैं। उन्होंने हार स्वीकार कर ली है, हार की हताशा से उन्होंने ये घोषणा की है।
Comments