बालोद : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा के मार्गदर्शन में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत बालोद जिले में निरंतर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा आज जिला मुख्यालय बालोद स्थित गंगासागर तालाब के समीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में दिव्यांगजनो ने अपनी सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा स्वीप की नोडल अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव ने सभी दिव्यांगजनों को पुष्प देकर 17 नवम्बर को मतदान दिवस पर अपने मत का प्रयोग करने हेतु न्यौता दिया। उन्हांेने वहां उपस्थित सभी दिव्यांगों व समाज कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने शपथ भी दिलाई। इसके पश्चात् दिव्यांगजनों ने बैटरी चलित ट्रायसायकल व तिपहिया वाहन के द्वारा रैली निकालकर जिले में शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री अजय कुमार गेडाम, जनपद पंचायत बालोद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पिताम्बर यादव, दिव्यांगजन श्री ईश्वर छाटा, अरविंद शर्मा, शिव कुमार साहू, हरिराम कोर्राम, दिग्मबर सोनबोईर, राधा देशमुख सहित अन्य दिव्यांगजन व समाज कल्याण विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
इसके अलावा आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अचैद के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक रंगोलियां बनाकर एवं गांव में रैैली निकालकर आम लोगों को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। इसी तरह विकासखण्ड डौण्डी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा मतदाताओं के घरों एवं किराना स्टोर्स, फल दुकानों के अलावा हाट बाजारों में लगने वाली सब्जी पसरा एवं दुकानों में जाकर मतदान तिथि 17 नवंबर को अनिवार्य रूप से मताधिकार का प्रयोग करने हेतु चुनई तिहार का नेवता दिया।
Comments