मंत्री अनुराग ठाकुर बोले - कांग्रेस के झूठे वादे को बताने आया हूं, अब छत्तीसगढ़ नहीं सहेगा..

मंत्री अनुराग ठाकुर बोले - कांग्रेस के झूठे वादे को बताने आया हूं, अब छत्तीसगढ़ नहीं सहेगा..

रायपुर : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आज बीजेपी कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर मीडिया से चर्चा की। कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए मंत्री ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। दावा किया कि प्रदेश की जनता अब भूपेश सरकार को बाहर का रास्ता दिखाएगी। इस दौरान मोदी की गारंटी का जिक्र करते हुए रमन सिंह की जमकर तारीफ की।

मीडिया चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह के बयान की बड़ी बातें, सिलसिलेवार देखिए

- मैं कांग्रेस के झूठे वादे को बताने आया हूं। भाग भूपेश... छत्तीसगढ़ की जनता से किए गए कांग्रेस के सारे वादे झूठे है।

- परिवहन में फेल, भूमिहीन को जमीन नहीं दिया। गौठान में घोटाला किया, महिलाओं को गैस नहीं दिया।
किसानों को उनका बोनस बकाया नहीं दिया, हिमचाल में झूठ बोले, 1 लाख युवकों को रोजगार नहीं दिया।

 300 यूनिट बिजली नहीं दिया और न ही पानी मुफ्त में नहीं दिया। गारंटी झूठ था, जिनकी गारंटी नहीं है वो की गारंटी देगा।

- महादेव सट्टा में 508 करोड़ का घोटाला किए। अब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नहीं रहेगा।

- युवा साथी किसान को अपील है। अटल जी राज्य बनाया है। भाजपा राज्य में सरकार बनने पर 25 दिसंबर को अपना वादा पूरा करेगी।

- 1 लाख नौकरी देंगे। भाजपा ने राज्य बनाए और आज भूपेश ने चौपट कर दिया।
- 21 क्विंटल धान की खरीदी होगी, 5000 रुपये में तेंदूपत्ता खरीदेंगे और बोनस भी देंगे।
- 10 लाख इलाज और जन औषधि केंद्र खोलेंगे। बीपीएल योजना, रानीदुर्गावती योजना ,
- नल से जल, 1o हजार प्रति ईयर किसान, मात्र शक्ति योजना में 12 हजार देंगे।

- पेपर लिक पर रोक लगेगी, यूपीएससी की तर्ज पर पीएससी परीक्षा होगी। मोदी गारंटी में 5 सौ में गैस मिलेगा।

- छत्तीसगढ़ में अपराध की घटना बढ़ रही हैं। 35 हजार महिलाओं के साथ अनाचार की घटना हुई है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments