कलेक्शन के मामले में सलमान खान  की  टाइगर 3  मचा रही धूम

कलेक्शन के मामले में सलमान खान की टाइगर 3 मचा रही धूम

 डायरेक्टर मनीष शर्मा की फिल्म ‘टाइगर 3’ का सिक्का कमाई के मामले में जमकर चमक रहा है। रिलीज के पहले दो दिन में सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर इस स्पाई थ्रिलर मूवी ने दर्शकों के दिलों को बखूबी जीत लिया, जिसके चलते कलेक्शन के मामले में दिवाली के मौसम में ‘टाइगर 3’ ने धमाका कर दिया है।

इस बीच ‘टाइगर 3’ के दूसरे दिन के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लेटेस्ट आंकड़े सामने आ गए हैं, जो इस मूवी के शानदार प्रदर्शन को बयां कर रहे हैं।

‘टाइगर 3’ फिल्म की रिलीज का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। बीते रविवार दिवाली के मौके पर सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी जैसे फिल्मी सितारों से सजी ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। आलम ये है कि क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से ‘टाइगर 3’ को शानदार रिस्पॉन्स मिला है, जिसके चलते पहले दो दिन में ‘टाइगर 3’ ने शानदार कमाई कर हर किसी को हैरान कर दिया है।

इस बीच सलमान खान की ‘टाइगर 3’ के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के ताजा आंकडे़ सामने आ गए हैं। सैकनिल्क के अनुमानित आंकड़ों के अनुसार ‘टाइगर 3’ ने दो दिन में दुनियाभर में 179 करोड़ का बंपर कलेक्शन कर डाला है।

पहले दिन इस मूवी ने 94 करोड़ की कमाई की थी, जबकि दूसरे दिन ‘टाइगर 3’ ने वर्ल्डवाइड 85 करोड़ का ताबड़तोड़ कारोबार कर डाला है। इससे ये साफ कहा जा सकता है कि रिलीज के पहले दो दिन में ‘टाइगर 3’ की दुनियाभर में चांदी हुई है।

ओवरसीज ‘टाइगर 3’ ने दो दिन में छापे इतने नोट

सलमान खान स्टारर ‘टाइगर 3’ ने ओवरसीज कमाई के मामले में अपना दमखम दिखाया है। इंटरनेशनल मार्केट में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए दो दिन के भीतर स्पाई थ्रिलर ‘टाइगर 3’ ने ओवरसीज 55 करोड़ की शानदार कमाई कर ली है। हालांकि ओपनिंग डे की तुलना में फिल्म की ओवरसीज कलेक्शन में ज्यादा उछाल देखने को नहीं मिला, लेकिन आने वाले दिनों में इसमें इजाफा होना तय है








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments