जैजैपुर विधानसभा में बसपा प्रत्याशी का अनेको जगह हो रहे विरोध
10 साल का विधायक जैजैपुर में विकास के नाम पर शून्य मतदाताओं का आरोप
सक्ती : जैजैपुर विधानसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी केशव प्रसाद चन्द्रा क्षेत्र की गांवों में जनता से मिलने पहुंच रहे है इस दौरान उनको ग्रामीणों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है .जैजैपुर विधानसभा सीट में होने वाले चुनाव के लिए दो दिन का समय बाकि रह गए हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल के प्रत्याशी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार में जुट गए हैं. इन प्रत्याशियों को कुछ जगह से जनता का समर्थन मिल रहा है. तो कुछ जगहों से जनता 10 साल की भड़ास निकाल रही है. जैजैपुर विधानसभा में भी एक ऐसा ही वाक्या सामने आया है, जहां बसपा के विधायक प्रत्याशी केशव चन्द्रा को चुनाव प्रचार के दौरान पहुंचे गांव में जनता की नाराजगी का सामना करना पड़ा.
दरअसल 2013 एवं 2018 के चुनाव में केशव चन्द्रा ने जीत हासिल कर विधायक बने और एक बार फिर से उन्हें दोबारा टिकट दिया गया है.
ऐसे में उनके 10 साल के कार्यकाल को लेकर गांव की लोगो मे नाराज जनता ने उन्हें खरी खोटी सुनाई . लोगों ने कहा कि 10 साल रहते उन्होंने जैजैपुर की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का 100 सीट का निर्माण नहीं करा सके बल्कि स्वीकृति हुए को रोक लगवाने का आरोप लगा है गांव का कोई विकास कार्य नहीं किया है. आज भी यहां के ग्रामीण मूलभूत समस्या से जूझ रहे हैं. जनता के बीच पंचायत ने विधायक प्रत्याशी के सामने खड़े होकर जनता की नाराजगी का पूरा भड़ास निकाल दिया.
इस दौरान विधायक केशव चन्द्रा के कार्यकर्ता ग्रामीणों को मनाते रहें, लेकिन वह नहीं मानी और गांव की समस्या को लेकर विधायक प्रत्याशी से सवाल जवाब किया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने विधायक केशव चन्द्रा पर नाराजगी जाहिर करते हुए लोगो ने खरी खोटी सुनाते रहे और बसपा विधायक केशव चन्द्रा गांव गांव जाकर माफी मांग रहे है यह मतदाताओं का कहना है 10 साल की विधायक के कार्यकाल किये गए कार्यो का पश्चाताप का एहसास दिलाया जा रहा है
Comments