निर्दलीय प्रत्याशी गोरेलाल साहू जनता से अपार जन समर्थन जुटाते हुए, गाड़ियों का काफिला से मतदाताओं में उत्साह झलक रहा

निर्दलीय प्रत्याशी गोरेलाल साहू जनता से अपार जन समर्थन जुटाते हुए, गाड़ियों का काफिला से मतदाताओं में उत्साह झलक रहा

 गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : कसडोल विधानसभा का चुनावी सरगर्मी धुँआधार है।कसडोल के चुनावी मैदान में भाग्य आजमा रहे निर्दलीय प्रत्याशी गोरेलाल साहू का प्रचार प्रसार का अंदाज सबसे  हटकर दिख रहा है, उनके प्रचार प्रसार में गाड़ियों की लम्बी काफिला मतदाताओं में उत्सुकता का संचार करने के साथ साथ समर्थकों में अलग उत्साह साफ साफ दिख रहा है।श्री साहू का रोड शो में लम्बी गाड़ियों का एक कतार में प्रचार प्रसार अन्य प्रत्याशियों के लिए बैचैनी पैदा कर दिये हैं, निश्चित ही ऐसी भीड़ एवं प्रचार प्रसार अभी तक किसी भी प्रत्याशी के द्वारा जुटाया नहीं गया है जिसको देखकर सभी अंदाजा लगाना चालू कर दिया है कि कंही सभी पर गोरेलाल साहू भारी न पड़े?खैर यह फैसला तो सिर्फ और सिर्फ कसडोल विधानसभा के जनता जनार्दन ही सुनिश्चित करेंगे, फिलहाल गोरेलाल साहू के समर्थक श्री साहू की जीत को शत प्रतिशत मानकर चल रहे हैं, उन्हें जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहे हैं कि बात मीडिया को लगातार बताते चल रहे हैं।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments