नई दिल्ली : राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी खबर आ रही है, कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर का निधन हो गया. गुरमीत सिंह श्रीकरणपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार थे.
बता दें, गुरमीत सिंह कुन्नर के पुत्र रूबी कुन्नर ने निधन की जानकारी दी है. गुरमीत सिंह कुन्नर बीते 12 नवंबर से अस्पताल में भर्ती थे. उनके निधन से परिवार, कांगेस पार्टी और समर्थकों शोक में है. चुनाव से पहले प्रत्याशी के निधन केचलते अब श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र का चुनाव स्थगित हो जाएगा.
बता दें कि साल 2018 में में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह का हार्ट अटैक से निधन हो गया था. इस वजह से वहां चुनाव स्थगित हो गया था.
Comments