बड़े बुजुर्गों से चरण छूकर आशीर्वाद प्राप्त कर ,जनता का विश्वास हासिल करते हुए गोरेलाल साहू

बड़े बुजुर्गों से चरण छूकर आशीर्वाद प्राप्त कर ,जनता का विश्वास हासिल करते हुए गोरेलाल साहू

गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार  : कसडोल विधानसभा के लोकप्रिय जनहितैषी निर्दलीय प्रत्याशी गोरेलाल साहू अपनी चुनावी प्रचार प्रसार के दौरान गॉव गांव जाकर सभी बड़े बुजुर्गों का चरण छूकर आशीर्वाद प्राप्त कर अपने पक्ष में मतदान करने की आग्रह करते हुए लगातार दिख रहे हैं।गॉव गांव में गोरेलाल साहू का समर्थकों द्वारा जोरशोर से स्वागत भी किये जा रहे हैं सूत्रों की हवाले से खबर है कि निश्चित ही भाजपा एवं कांग्रेस के बागी कार्यकर्ता गोरेलाल साहू के लिए सेतु बनाने के काम करने से परहेज नहीं कर रहे होंगे?अगर ऐसे रिपोर्ट में आ रहा है तो गोरेलाल साहू का क्या कसडोल विधानसभा में जीत सुनिश्चित हो जाएगा या महज गोरेलाल साहू के प्रति जनता का ऊपरी सहानुभूति बस रहेगा या फिर कोई चमत्कार हो जाएगा?आपको बताते चलें कि मतदान तिथि 17 नवम्बर को है ऐसे में इतने कम समय में क्या गोरेलाल साहू जीत के लिए अपार जनसमर्थन जुटाने में कामयाब हो  पाएगा ,या गोरेलाल साहू के बदले कोई और प्रत्याशी बाजी मार लेगा।फिलहाल सूत्र बताते हैं कि गोरेलाल साहू के पक्ष में जनता का उत्साह भाजपा, कांग्रेस की अपेक्षा कुछ ज्यादा है अब यह उत्साह क्या स्थानीय या बाहरी वाद को लेकर भी जनता में है या कुछ और फिलहाल अभी कुछ दिनों से कसडोल विधानसभा का चुनावी समीकरण एकदम से उलटफेर होते हुए दिख रहा है।अब कसडोल विधानसभा का बागडोर जनता किसके हाथ में दे रहे हैं यह कहना मुश्किल है लेकिन कसडोल विधानसभा की हवाएं इस समय कुछ अलग दिशा की ओर जाती हुई नजर आ रही है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments