वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 397 रन बनाए, भारत की ओर से विराट कोहली और श्रेयस अय्ययर ने शानदार शतक लगाया.
इस मैच को जीतने के लिए न्यूज़ीलैंड की टीम को 398 रन का विशाल लक्ष्य मिला है. कप्तान रोहित शर्मा 47 रन बनाए, शुभमन गिल ने नाबाद 80 रनों की पारी खेली. इस मैच में किंग कोहली ने 113 गंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 117 रनों की पारी खेली. अय्यर ने 70 गेंदों में 150 के स्ट्राइक रेट से 105 रन बनाए. अय्यर की पारी में 4 चौके और 8 लंबे छक्के शामिल रहे.
न्यूज़ीलैंड के लिए तेज़ गेंदबाज़ टिम सउदी ने 3 विकेट लिए, बोल्ट को एक सफलता मिली.
Comments