जैजैपुर क्षेत्र की मतदाता में आक्रोश गरीबो की विकास करने की बजाय खुद का किया विकास
जांजगीर : अनाज गोदाम की समस्या से जूझ रहे जिले के किसानों के लिए अच्छी खबर है। सरकार अनाज के रख-रखाव के लिए गोदाम निर्माण के लिए अनुदान दे रही है। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के उप योजना हरित क्रांति के तहत गोदाम निर्माण के लिए 50 से 75 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है । अनुदान पर गोदाम निर्माण के लिए किसानो को जानकारी नही होती है और जानकारी नही होने के कारण स्थानीय बड़े नेताओं गरीबो किसानों तक यह योजना की जानकारी नही देते है और खुद अपने रिश्तेदारों को लाभ दिलाने के साथ ही साथ बसपा विधायक अपने पत्नी और अपने छोटे भाई को लाभ दिलाया गया है आपको बता दे कि बसपा विधायक की छोटे भाई सरकारी डॉक्टर भी है उसके बाद भी उनकी नाम पर गोदाम निर्माण की अनुदान लिया गया है यही नही अपने करीबी लोगों को भी इनका लाभ दिलाया गया है । कृषि विभाग के अधिकारियों की मानें तो उचित भंडारण के लिए संसाधन के अभाव में किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। इस समस्या के निदान के लिए सरकार ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना-रफ्तार व इसके उप योजना हरित क्रांति योजना के तहत गोदाम बनाने का लक्ष्य तय किया गया है।
50 से 75 प्रतिशत तक अनुदान देने का है प्रावधान
योजना के तहत 50 से 75 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। सामान्य जाति के किसानों के लिए पांच लाख या लागत मूल्य के अनुसार के पचास प्रतिशत अनुदान देने का प्रावधान किया गया है। अनुदान की राशि देने से पहले पूरी पारदर्शिता के साथ स्थलीय जांच की जाती है ।लेकिन जांच नही करते है जानकारों का मानना है कि जागरूकता के अभाव में ऐसा हो रहा है।
बसपा विधायक से क्षेत्र की मतदाताओं में आक्रोश
आपको बता दे कि बसपा विधायक 10 वर्षो से विधायक की रूप में क्षेत्र की सेवा करते आ रहे है और सबसे ज्यादा सतनामी बाहुल्य क्षेत्र जैजैपुर विधानसभा सभा है और सतनामी समाज की सबसे ज्यादा वोट हासिल करते है और इन्ही समाज की बदौलत केशव चन्द्रा विधायक बनते आ रहे है लेकिन ऐसे करीब समाज की 10 वर्षो से किसी को कोई लाभ नही दिलाने का आरोप लगा रहे है और 10 वर्षो से चुनावी समय के अलावा किसी का कोई पूछपरख नही करते है और जैसे ही चुनाव नजदीक आते ही सतनामी समाज की लोगों की खोजखबर शुरू करते है और मनाने की कोशिश करते है बरहाल जो भी हो बसपा विधायक से खासा नाराजगी है क्योंकि अपने करीबी लोगों को लाभ दिलाने का काम किया है इसकी असर विधानसभा चुनाव में देखने को मिल सकता है।
Comments